---विज्ञापन---

न TikTok, न इंस्टाग्राम! इस देश के बच्चे नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया, प्रधानमंत्री ने जारी किया फरमान

आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया है। यह बदलाव टेक्नोलॉजी कंपनियों पर नकेल कसने के लिए किया है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 7, 2024 09:02
Share :
Social Media ban
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया। गुरुवार को प्रधानमंत्री  एंथनी अल्बानी ने बताया कि सरकार एक नया कानून बना रही है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग बैन है। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि यह रूल बच्चों के अभिभावकों के लिए लाया गया है। आइये जानते हैं कि इस बड़े बदलाव के पीछे क्या कारण हैं।

बच्चों को नुकसान पहुंचा रही सोशल मीडिया

न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए अल्बानी ने कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और इस पर रोक लगाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को इस साल संसद में पेश किया जाएगा, और कानून निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के 12 महीने बाद लागू होंगे।

---विज्ञापन---

एंथनी अल्बानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जो यूजर अपने माता-पिता की सहमति के साथ  सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनको भी इसकी परमिशन नहीं दी जाएगी।

Kids

सोशल मीडिया पर लगेगा बैन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी

कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए अल्बानी ने कहा कि यह जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी कि वे एक्सेस को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। इसके लिए माता-पिता या बच्चों पर कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

---विज्ञापन---

संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि इस प्लेटफार्म की लिस्ट में मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक है। इसके साथ ही बाइटडांस के टिक टॉक और एलन मस्क के एक्स  पर भी बैन लगाया जाएगा। उम्मीद है कि अल्फाबेट का यूट्यूब भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।

बता दें कि अभी तक कंपनियों ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि इससे पहले भी कई देशों ने इस कानून के माध्यम से बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर अंकुश लगाने की कसम खाई है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की नीति सबसे सख्त है।

इस लिस्ट में  फ्रांस का नाम शामिल है, जिसने पिछले साल 15 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा था। अमेरिका ने भी 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के डेटा को एक्सेस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को माता पिता से परमिशन मांगने की हिदायत दे रखी है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों Paytm यूजर्स के हुए मजे, बैंक नहीं सीधे ऐप से हो जाएगा ये काम

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 07, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें