---विज्ञापन---

गैजेट्स

Smartphone Tips: आपके स्मार्टफोन को भी लग सकती है सर्दी! भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां  

Smartphone Tips: सर्दियों में स्मार्टफोन का यूज करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। एक छोटी सी गलती से आपका फोन खराब भी हो सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 14, 2023 10:25
Smartphone Tips

Smartphone Tips: आज स्मार्टफोन ने हमारे लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। फोन के बिना आज कोई भी काम करना मुश्किल लगने लगा है। स्मार्टफोन हमारे डेली रूटीन के कामों का हिस्सा बनता जा रहा है। किसी को ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या मूवी देखनी हो, शॉपिंग से लेकर कालिंग तक स्मार्टफोन सभी काम कर सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दियों में जैसे हम खुद का ख्याल रखते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन का ध्यान रखना भी जरूरी है। जी हां, आपकी एक छोटी सी गलती आपके स्मार्टफोन के खराब होने का कारण बन सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बर्फबारी में न करें यूज

सर्दियों में बहुत से लोग बर्फबारी एन्जॉय करने के लिए ठंडी जगहों पर चले जाते हैं। आप तो कोट पहन कर बर्फ से बच जाते हैं लेकिन स्मार्टफोन का क्या? अरे! उसका भी तो कुछ सोचो, इसके लिए जरूरी है कि फोन को सावधानी से किसी वाटर टाइट बैग में रख कर ही यूज करें। खुले में बर्फ की नमी से आपका फोन खराब हो सकता है।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से जानें 3 खतरनाक Android Settings

---विज्ञापन---

चार्जिंग का रखें ध्यान

जैसे अचानक ठंडे माहौल से आने के बाद हीटर आपको नुकसान पंहुचा सकता है वैसे ही ठंडे फोन को सीधे चार्ज पर लगाना इसे खराब भी कर सकता है। चार्जिंग पर लगाने से पहले बैटरी के टेम्परेचर को कम से कम 30 मिनट के लिए नॉर्मल होने के लिए छोड़ दें।

ज्यादा ठंडा माहौल

अगर आपके आस पास का माहौल बहुत ज्यादा ठंडा है तो मोबाइल का यूज करने से जितना हो सके बचें। एक्सट्रीम ठंडा माहौल फोन की  परफॉरमेंस को खराब कर सकता है और इससे बैटरी भी डैमेज हो सकती है।

इस वीडियो से जानें एक खास ट्रिक

बाइक पर न करें यूज

गूगल मैप्स का यूज करने के लिए आज बहुत से लोग स्मार्टफोन को बाइक पर माउंट कर लेते हैं, लेकिन ज्यादा सर्दी होने पर ऐसा करने से भी आपका फोन खराब हो सकता है। इससे फोन में नमी भी आ सकती है। मॉइस्चर आने पर कंपनी भी फोन पर कोई वारंटी नहीं देती है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें की फोन को नमी वाली जगह पर ज्यादा यूज न करें।

First published on: Dec 14, 2023 10:24 AM

संबंधित खबरें