Smartphone Photo Hacking: पिछले कई सालों से तरह-तरह के फ्रॉड और स्कैम के मामले आपने भी सुने व देखे होंगे। इससे भी सरल भाषा में कहें तो डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों के अधिक एक्टिव होने के साथ ही साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। सरकार समेत साइबर पुलिस भी लोगों को हैकर्स से लेकर फोन का सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए निर्देश जारी करती रहती है।
ऐसे में लोगों से अपना ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी जाती है, तो कई बार किसी भी लिंक पर क्लिक करने की मनाही की जाती है। हालांकि, तब क्या किया जाए जब तस्वीर ओपन होने पर ही हम हैकर्स के शिकार बन जाए? जी हां, आप तस्वीर पर क्लिक करके भी स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं। हाल ही में एक नए स्कैम का पता चला है जिसके जरिए फोटो पर क्लिक करने पर लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं।
क्या है Smartphone Photo Hack?
आपने लिंक पर क्लिक करने पर स्कैम होने वाले कई मामलों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको जिस स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं वो फोटो क्लिक स्कैम (Photo Click Scam) है। इस स्कैम के तहत व्हाट्सएप (WhatsApp) पर हैकर द्वारा GIF Image भेजी जाती है जिस पर क्लिक करने पर यूजर फिशिंग स्कैम का शिकार बन सकता सकता है। इस फिशिंग स्कैम का नाम GIFShell है।
GIFShell Attack
GIFShell स्कैम के जरिए आपका फोन हैक किया जा सकता है। इसे लेकर 2 साल पहले WhatsApp पर वल्नरेबिलिटी भी मिली थी, जो हैकर्स के लिए GIF का यूज करके फोन को हैक करने में मददगार था। हालांकि, इस वल्नरेबिलिटी को ऐप ने सही कर लिया था, लेकिन फिर भी ऐसे मामले देखे गए जब यूजर्स हैकर्स का शिकार बन रहे थे।
वीडियो के माध्यम से आप WhatsApp Scam के बारे में अधिक जानकारी जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कहीं फोन तो नहीं हो गया Hack? ऐसे जानिए
किन गलतियों से हो रहा है GIFShell Attack?
WhatsApp ने वल्नरेबिलिटी को सही तो कर लिया है लेकिन कुछ गलतियों के कारण यूजर्स जीआईएफशेल के शिकार हो सकते हैं। दरअसल, WhatsApp की Setting में जाकर आपको ऑटो इमेज-वीडियो डाउनलोड के ऑप्शन को ऑफ करना जिससे आपके फोन में सिर्फ वो ही इमेज डाउनलोड हो सकती हैं जिन्हें आप करना चाहते हैं। ऐसे में आप अनजान नंबर से आईं तस्वीरों को भी ओपन करने से बच सकेंगे।
अपने फोन को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। अगर आप लापरवाही करेंगे तो आपका बैंक खाता तक खाली हो सकता है। अगर आपके साथ साइबर क्राइम हो जाए तो तुरंत साइबर पुलिस को संपर्क करें।
ये भी पढ़ें- WhatsApp के नए Scam से बैंक अकाउंट को खतरा!