How To Check Smartphone Expiry Date: कहते हैं खाने-पीने की चीजें और दवाइयां एक्सपायरी डेट चैक करने के बाद ही खरीदें। सिलेंडरों की भी एक्सपायरी डेट होती है। अगर एक्सपायरी डेट चैक नहीं की और तीनों चीजें इस्तेमाल कर लीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन क्या लोग जानते हैं कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और गैजेट्स की भी एक्सपायरी डेट होती है? इन्हें भी एक फिक्स आइम तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सपायर होने के बाद गैजेट्स का इस्तेमाल भी दवाइयों, खाने-पीने की चीजों और सिलेंडर की तरह जोखिमभरा हो सकता है। इसलिए अपने मोबाइल की एक्सपायरी डेट जानना हर शख्स के लिए जरूरी है, लेकिन इसका पता कहां और कैसे चलेगा, इस बारे में हम बताते हैं…
यह भी पढ़ें: क्या आप भी करते हैं YouTube का यूज? तो अब भूलकर भी न करना ऐसी गलती
किस फोन की कितनी उम्र हो सकती है?
अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन की उम्र अलग-अलग होती है। मोबाइल की एक्सपायरी डेट भी मैन्युफैक्चरिंग डेट पर निर्भर करती है, ऐसे में यह कोई मायने नहीं रखता कि आपने फोन कब खरीदा है। औसतन मोबाइल की उम्र करीब ढाई साल होती है। कुछ की उम्र इससे कम भी हो सकती है। बड़े या छोटे ब्रांड के अनुसार भी मोबाइल की उम्र कम ज्यादा हो सकती है। जैसे एप्पल का फोन 4 से 8 साल तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के फोन की उम्र 3 से 6 साल होती है। विशेष उल्लेखनीय है कि कंपनियां एक निश्चित समय तक ही फोन का अपडेट देती हैं। उसके बाद फोन इस्तेमाल करना आपकी जिम्मेदारी होगी। अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो बिना अपडेट के फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं आपका भी तो Aadhaar डेटा लीक नहीं हुआ, फटाफट ऐसे करें जांच
फोन की एक्सपायरी डेट का ऐसे पता लगाएं
स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट के बारे में जानने के लिए उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जानें। इसके लिए फोन का बॉक्स चैक करें। फोन के बॉक्स पर ही मैन्युफक्चरिंग डेट लिखी होती है। अगर किसी कारण से बॉक्स इधर उधर हो गया तो चिंता न करें। फोन की सेटिंग या अबाउट में इस डेट को बारे में जान सकते हैं। मोबाइल के सीरियल नंबर से भी मैन्युफैक्चरिंग डेट पता लग सकती है। कई कंपनियां इस नंबर में मैन्युफैक्चरिंग डेट छिपा देती हैं। स्पेशल डायल कोड और बूट लॉगिन्ग मैन्यु का इस्तेमाल करके भी मैन्युफक्चरिंग डेट का पता लगा सकते हैं। फोन कंपनी की वेबसाइट पर भी मॉडल देखकर एक्सपायरी डेट जान सकते हैं। Endoflife.date वेबसाइट पर हर कंपनी के फोन की जानकारियां उपलब्ध हैं।