---विज्ञापन---

Smartphone Buying Tips: मोबाइल फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जानिए

Smartphone Buying Tips: आजकल मार्केट में हर दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है, जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ होते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन में सिर्फ कीमत और मॉडल का फर्क होता है, लेकिन बैटरी, कैमरा समेत कुछ फीचर्स एक जैसे होते हैं। ये ही कारण है कि फोन खरीदते समय ये समस्या होती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 13:31
Share :
Smartphone Buying Tips, Smartphone Tips

Smartphone Buying Tips: आजकल मार्केट में हर दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है, जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ होते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन में सिर्फ कीमत और मॉडल का फर्क होता है, लेकिन बैटरी, कैमरा समेत कुछ फीचर्स एक जैसे होते हैं। ये ही कारण है कि फोन खरीदते समय ये समस्या होती है कि कौन सा फोन खरीदना बेस्ट रहेगा।

आज हम आपके लिए फोन खरीदने के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ टिप्स (Smartphone Buying Tips in Hindi) लेकर आए हैं। फोन को खरीदने के दौरान अगर आप कुछ बातों पर गौर करेंगे तो एक बेस्ट स्मार्टफोन का चयन कर सकेंगे। आइए इन टिप्स (Smartphone Buying Guide) के बारे में जानते हैं।

अभी पढ़ें Xiaomi Smart TV Q2 series की मार्केट में एंट्री, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ…

सही बजट का चुने स्मार्टफोन

आजकल फोन की टेक्नोलॉजी में जिस तरह तेजी से बदलाव हो रहा है, उसी तरह उसके बजट में भी बदलाव हो जाता है। ये ही कारण है कि मार्केट में आने वाले फोनों की कीमत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आपको फोन में उन चीजों का पहले ध्यान देना है जो आपकी जरूरत के फीचर्स के साथ हो।

फीचर की प्राथमिकता तय करें

स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी प्राथमिकता उसके फीचर को दें, यानी जब भी आप स्मार्टफोन लें तो उसके जैसे गेमिंग, कैमरा, अच्छी बैटरी लाइफ आदि जरूर देखें। इसके आधार पर फोन का चुनाव करना और आसान हो जाता है। उदाहरण के तौर पर आपको फोटोग्राफी के लिए फोन लेना है तो आपकी प्राथमिकता अच्छे कैमरे का फोन हो सकता है।

फोन की डिस्प्ले

फोन की कीमत में उसकी डिस्प्ले के क्वालिटी से भी तय की जाती है। अगर आपका बजट 15 से 20 हजार का है तो एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं। फोन खरीदने के दौरान डिस्प्ले देखना भी जरूरी होता है।

अभी पढ़ें ये है बेस्ट फैमिली रिचार्ज प्लान, 399 रुपये में डाटा और कॉलिंग का अनलिमिटेड फायदा!

लेटेस्ट फीचर्स

अगर आप नए फोन को लेना चाहते है तो ये सही रहेगा कि लेटेस्ट वर्जन का ही फोन खरीदें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग मॉडल और फीचर के फोन को सिलेक्ट कर सकते हैं। आज के समय में 4जी और 5जी सपोर्ट मोबाइल ज्यादा चर्चाओं में हैं। यही नहीं हाल ही में 5G के सर्विस को शुरू किया गया है तो ऐसे में आपके लिए जरुरी होगा कि आप उसी फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदें जो 4G और 5G के कनेक्टिविटी को सपोर्ट करें।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 03:13 PM
संबंधित खबरें