---विज्ञापन---

गैजेट्स

टीवी के USB पोर्ट से कर लिए ये काम, तो अलग डिवाइस खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

स्मार्ट TV में मिलने वाला USB पोर्ट अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि इसके जरिए आप कई काम कर सकते हैं. आइए जानतें है इससे जुड़ी ऐसी 6 ट्रिक्स.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 13, 2025 12:08
TV USB port
स्मार्ट टीवी का छुपा हुआ फीचर.

Smart TV USB Port: आजकल के स्मार्ट टीवी कई तरह के फीचर्स के साथ आते हैं, जिन पर यूजर्स अक्सर ध्यान नहीं देते. इनमें से एक सबसे कॉमन फीचर है टीवी का यूएसबी पोर्ट. ज्यादातर लोग इसे सिर्फ पेन ड्राइव चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सच कहें तो यह पोर्ट इसके कई गुना काम का है. जानिए कैसे आप अपने टीवी के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करके उसे और भी ज्यादा स्मार्ट बना सकते हैं.

एक्स्ट्रा HDMI पोर्ट के रूप में इस्तेमाल करें

---विज्ञापन---

कई सस्ते स्मार्ट टीवी में HDMI पोर्ट की संख्या कम होती है. अगर आपके पास टीवी के साथ कई डिवाइस कनेक्ट करनी हों, तो यह कमी परेशानी बन सकती है. ऐसे में आप मार्केट में उपलब्ध USB टू HDMI (फीमेल) डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए अपने टीवी के यूएसबी पोर्ट को एक्स्ट्रा HDMI पोर्ट में बदल सकते हैं और आसानी से दूसरी डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.

TV को बनाएं इमरजेंसी चार्जर

---विज्ञापन---

USB पोर्ट सिर्फ पेन ड्राइव के लिए नहीं है, इसे फोन चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इससे फास्ट चार्जिंग नहीं मिलेगी, लेकिन इमरजेंसी में यह बेहद काम का तरीका है. अगर होटल में हों या चार्जर हाथ में न हो, तो टीवी के यूएसबी पोर्ट से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं.

सिक्योरिटी कैमरा चलाएं

यदि आप घर की सुरक्षा के लिए छोटे सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, तो टीवी का यूएसबी पोर्ट इसे पावर देने में मदद कर सकता है. टीवी अक्सर कमरे के ऐसे लोकेशन पर होता है जिससे पूरे कमरे की कवरेज मिल जाती है. इससे कैमरा और टीवी दोनों का फायदा मिलता है- अच्छा कवरेज और पावर सप्लाई.

LED लाइट स्ट्रिप या स्मार्ट एक्सेसरी चलाएं

टीवी के पीछे LED लाइट स्ट्रिप लगाकर फिल्म या शो देखने का एक्सपीरियंस और मजेदार बनाया जा सकता है. ये LED लाइट्स RGB लाइटिंग सपोर्ट करती हैं और टीवी के यूएसबी पोर्ट से पावर मिलती है. इससे वायरिंग की झंझट नहीं होती और सेटअप भी साफ-सुथरा रहता है.

स्ट्रीमिंग डिवाइस पावर दें

गूगल क्रोमकास्ट या फायर स्टिक जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइस को भी टीवी के यूएसबी पोर्ट से पावर दी जा सकती है. इससे जब टीवी ऑन होगा, तो स्ट्रीमिंग डिवाइस भी ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा. अलग पावर सोर्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

माउस और कीबोर्ड कनेक्ट कर कंप्यूटर बनाएं

यूएसबी पोर्ट में वायरलेस माउस और कीबोर्ड कनेक्ट करके आप अपने टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह टीवी के ऐप स्टोर से ब्राउजर डाउनलोड करके इंटरनेट सर्फिंग और काम करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील! यहां 40000 रुपये सस्ता मिल रहा SONY का 4K Smart TV, घर को बना देगा थिएटर

First published on: Dec 13, 2025 12:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.