---विज्ञापन---

Smart TV Under 10K: Google असिस्टेंट और बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस वाली स्मार्ट टीवी, कीमत 10000 रुपये से कम

Smart TV Under 10K: मार्केट में 10000 रुपये से कम कीमत वाली बहुत सी टीवी के ऑप्शन है, जिसमें से हम 3 को यहां लिस्ट कर रहे हैं। इन डिवाइस में Google असिस्टेंट के साथ बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2024 20:24
Share :
smart TV
smart TV

Smart TV Under 10K: स्मार्ट टीवी मार्केट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में कंपनियां अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर अलग-अलग कीमतों की स्मार्ट टीवी लॉन्च करती रहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बजट टीवी की तलाश में हैं तो हम आपके तीन टीवी के ऑप्शन लाए हैं। इनकी कीमत 10000 रुपये से कम है और इन डिवाइस में आपको Google असिस्टेंट ते साथ बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। ये सभी 32 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट में आती हैं।

वैसे तो डिजिटल के टाइम में लोगों टीवी से ज्यादा ऑनलाइन शो देखना पसंद करते हैं, मगर एक बड़े स्क्रीन पर किसी भी शो को देखना एक अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इस लिस्ट में कोडक,  वेस्टिंगहाउस और एसर जैसे ब्रांड्स शामिल है। आमतौर पर क्रिस्प विज़ुअल के लिए HD रिजॉल्यूशन, गेमिंग कंसोल और स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ मल्टीपल कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट और  मीडिया प्लेबैक के लिए USB पोर्ट जरूरी हैं। आइये इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Kodak 32-inch 9XPRO Series

  • जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है और यह एक एंड्रॉयड LED टीवी है।
  • इस डिवाइस में एचडी रेडी रिजॉल्यूशन (1366 x 768) और 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Kodak की इस टीवी में 30 वॉट के साउंड आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS-HD की सुविधा है।
  • डिवाइस Android 11 OS पर काम करती है, जिसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे  ऐप सपोर्ट भी हैं।
  • डिवाइस में स्क्रीन मिररिंग, Google Assistant और 1GB RAM + 8GB ROM की सुविधा है।
  • बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें HDR, सुपर कंट्रास्ट और हाई ब्राइटनेस दिया गया है।

VW 32-इंच फ्रेमलेस टीवी

  • VW 32-इंच फ्रेमलेस टीवी HD रेडी LED TV है, जो कम बजट में आती है। यह VW LED TV एक शानदार रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • इसके  पावर ऑडियो और म्यूजिक इक्वलाइजर के साथ 20-वाट स्टीरियो आउटपुट और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
  • इसमें पतला बेजल और सिनेमा मोड मिलता है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस  को बढ़ाता है।
  •  इस स्मार्ट टीवी का इंटेलीजेंट प्रोसेसिंग इंजन के साथ मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाता है।
  • इस डिवाइस में म्यूजिक इक्वलाइजर, ट्रू कलर, बॉक्स स्पीकर के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें – Finance Tips: एक से ज्यादा बैंक खातों का क्या फायदा? बजट मैनेजमेंट में होगा मददगार

एसर 32-इंच एलईडी टीवी

  • एसर 32-इंच एडवांस्ड एन सीरीज एचडी एलईडी टीवी में 720p रिजॉल्यूशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • इसमें  फ्रेमलेस डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल और डायनामिक कंट्रास्ट 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता हैं।
  • इसमें 24-वाट हाई-फिडेलिटी स्पीकर वर्चुअल सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता हैं।
  • इस टीवी में इंटेलिजेंट सिग्नल कैलिब्रेशन और डिजिटल नॉइज रिडक्शन भी शामिल है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2024 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें