---विज्ञापन---

गैजेट्स

Smart TV पर टाइप करना है टॉर्चर? इस एक ट्रिक से मोबाइल बन जाएगा आपका कीबोर्ड!

स्मार्ट टीवी पर सर्च करना आपको भी परेशान करता है? रिमोट से एक-एक अक्षर चुनने की झंझट अब खत्म होने वाली है. सिर्फ एक ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को टीवी का कीबोर्ड बना सकते हैं और सेकेंडों में कुछ भी टाइप कर सकते हैं. जानिए यह आसान ट्रिक, जो स्मार्ट टीवी इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल देगी.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 19, 2026 10:52
Smart TV
अब मोबाइल से करें फटाफट टाइपिंग, रिमोट को भूल जाइए
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़


How To Use Phone As TV Keyboard: स्मार्ट टीवी ने घर बैठे एंटरटेनमेंट को आसान बना दिया है, लेकिन जैसे ही टीवी पर कुछ सर्च करने की बात आती है, मजा किरकिरा हो जाता है. रिमोट से एक-एक अक्षर चुनना न सिर्फ वक्त लेता है, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों के लिए तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ चुके हैं, तो आपके लिए एक बेहद काम की ट्रिक है. आप अपने स्मार्टफोन को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल करके टीवी पर फटाफट टाइप कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसका तरीका बहुत आसान है और कोई टेक्निकल झंझट भी नहीं है.

स्मार्ट टीवी पर टाइपिंग क्यों बन जाती है समस्या

स्मार्ट टीवी पर सर्च करना ज्यादातर लोगों के लिए सिरदर्द होता है. रिमोट में भले ही माइक और वॉयस सर्च का ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन यह हर भाषा और हर शब्द को सही नहीं समझ पाता. ऐसे में आखिर में यूजर को ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड से ही टाइप करना पड़ता है, जो रिमोट के जरिए बेहद स्लो और झुंझलाहट भरा अनुभव बन जाता है.

---विज्ञापन---

फोन को कीबोर्ड बनाने से क्या फायदा

अगर आप अपने फोन को टीवी के लिए कीबोर्ड बना लेते हैं, तो टाइपिंग बिल्कुल वैसी ही हो जाती है जैसी आप रोजाना मोबाइल पर करते हैं. लंबा सर्च लिखना हो, किसी ऐप का नाम डालना हो या यूट्यूब पर कुछ ढूंढना हो सब कुछ सेकेंड्स में हो जाता है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह तरीका काफी आसान साबित होता है.

फोन को टीवी का कीबोर्ड कैसे बनाएं

अपने स्मार्ट टीवी के लिए फोन को कीबोर्ड बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store से Google TV ऐप डाउनलोड करना होगा. यह गूगल का ऑफिशियल ऐप है, इसलिए सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.

---विज्ञापन---

कनेक्ट करने का आसान तरीका

ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें और ध्यान रखें कि आपका फोन और स्मार्ट टीवी एक ही Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े हों. कुछ ही सेकेंड में ऐप में आपका टीवी दिखाई देने लगेगा. टीवी को सेलेक्ट करते ही फोन की स्क्रीन पर एक रिमोट जैसा इंटरफेस आ जाएगा, जिससे आप टीवी को कंट्रोल भी कर सकते हैं.

कीबोर्ड कैसे खोलें और टाइप करें

इस रिमोट जैसे इंटरफेस के ऊपर आपको “Open Keyboard” का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, आपके फोन पर पूरा कीबोर्ड खुल जाएगा. अब आप फोन पर जो भी टाइप करेंगे, वही शब्द सीधे टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इस तरह रिमोट से अक्षर चुनने की झंझट पूरी तरह खत्म हो जाती है.

किन बातों का रखें ध्यान

यह सुविधा फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. iPhone यूजर्स सीधे इस तरीके से टीवी पर टाइप नहीं कर सकते. उन्हें इसके लिए Apple TV जैसे अलग डिवाइस की जरूरत पड़ती है, जिस पर अतिरिक्त खर्च आता है. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन और Google TV वाला स्मार्ट टीवी है, तो यह ट्रिक आपके लिए सबसे आसान और सस्ता समाधान है.

इस तरीके को अपनाकर आप स्मार्ट टीवी पर सर्च करने की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और टीवी इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान बना सकते हैं.

First published on: Jan 19, 2026 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.