---विज्ञापन---

सावधान! आपका Smart TV कर रहा है आपकी जासूसी, बचने के लिए बंद करें ये सेटिंग

Smart TV Tips and Tricks: बदलते समय के साथ-साथ हमारे घर का टीवी भी बदल गया है। कहां पहले एक बॉक्स जैसा टीवी घर में हुआ करता था। वहीं, अब ये डिब्बा नहीं बल्कि एक फ्लैट और स्लीम शेप में बदल गया है। पतलने होने के साथ स्मार्ट टीवी में नए-नए फीचर्स भी समय के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 21, 2023 15:51
Share :
how to know if your tv is spying on you, how to tell if your smart tv has been hacked, someone connected to my smart tv, samsung tv spying scandal, how to hack a smart tv,

Smart TV Tips and Tricks: बदलते समय के साथ-साथ हमारे घर का टीवी भी बदल गया है। कहां पहले एक बॉक्स जैसा टीवी घर में हुआ करता था। वहीं, अब ये डिब्बा नहीं बल्कि एक फ्लैट और स्लीम शेप में बदल गया है। पतलने होने के साथ स्मार्ट टीवी में नए-नए फीचर्स भी समय के साथ-साथ जुड़ते रहे।

हालांकि, क्या आप जानते हैं तकनीकी अपडेट के साथ कहीं न कहीं हमारी सुरक्षा पर बुरा असर भी हो सकता है। दरअसल, स्मार्ट टीवी को लेकर ऐसा कहा जाता है कि वो एक जासूस का काम करता है। भले ही स्मार्ट टीवी के फीचर्स हमें काफी पसंद आते हैं लेकिन इनमें से कुछ फीचर्स हमारी जासूसी करते हैं।

---विज्ञापन---

स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल करना जितना मजेदार और आसान लगता है ये उतना ही हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। जासूसी करके ये हमारे घर में हो रही बातें या अन्य जानकारी को हासिल कर सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे इससे बचा जा सकता है।

और पढ़िए Amazon Sale: सस्ते हुए OnePlus से लेकर Samsung समेत कई महंगे फोन! जल्दी उठा लें फायदा

---विज्ञापन---

ट्रैकिंग से हासिल हो सकती है जानकारी

घर में टंगा स्मार्ट टीवी हमारी निजी जानकारी को हासिल करने में सक्षम होता है। बता दें कि स्मार्ट टीवी पर भी ट्रैकिंग होती है, जो हमारे डेटा को हासिल कर सकता है। अगर आप अपने स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब के जरिए कुछ सर्च करते हैं तो कंपनी पूरा डेटा हासिल कर सकती है।

ये ही कारण है कि अगर आपने कभी नोटिस किया होगा तो कई बार आप जिस चीज की बात कर रहे होते हैं उसी से संबंधित आपको विज्ञापन भी नजर आने लगते हैं।

इस सेटिंग को बंद करके रहें सुरक्षित

स्मार्ट टीवी में ऑटोमैटिक कंटेंट रिकॉग्निशन (ACR) फीचर होता है, जिसका काम सभी वीडियो को मॉनिटर करने का होता है। इसका इस्तेमाल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किया जाता है जो आपके डेटा का यूज करती हैं। इससे बचने के लिए आप अपने टीवी में Sync Plus and Marketing ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं। ये ऑप्शन आपको अपने टीवी के Smart Hub Policy पर मिल सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 21, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें