Slow Laptop Fix Tips and Tricks: आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है। कई सारे काम को हम फोन के माध्यम से करने का सोचते हैं जबकि, कुछ काम बिना कम्प्युटर या लैपटॉप के नहीं हो सकता है। वहीं, अगर कोई जरूरी काम करना हो और लैपटॉप सही से काम न करे तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
लैपटॉप में बनाएं स्पेस
लैपटॉप के हैंग होने की मुख्य वजह उसमें मौजूद फाइनल्स और प्रोग्राम भी हो सकते हैं। अगर लैपटॉप में अनावश्यक फाइल्स हैं या प्रोग्राम है तो उसे तुरंत हटाकर स्पेस बना लीजिए। बिना वजह के डेटा से भी स्पीड पर फर्क पड़ता है और लैपटॉप सही से काम नहीं कर पाता है।
बिना जरूरत प्रोग्राम को करें बंद
लैपटॉप में ऑटोमैटिकली अगर कोई अनावश्यक प्रोग्राम ओपन हो जाते हैं तो उन्हें हटा दें। वरना लैपटॉप की स्पीड बहुत कम हो जाती है और चलने में भी रुकावट आने लगती है।
पावर मोड को करें ऑफ
लैपटॉप में बैटरी सेवर फीचर होता है और इसका इस्तेमाल अक्सर हम बैटरी को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए करते हैं। बैटरी सेवर के साथ लैपटॉप का यूज स्लो हो जाता है। इससे बैटरी लाइफ पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
क्लीनअप ऐप का करें इस्तेमाल
समय-समय पर लैपटॉप को क्लीन करते रहे। क्लीनअप ऐप के जरिए लैपटॉप क्लीन कर सकते हैं। ऐसे में बिना वजह का वायरस हट सकेगा जो लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने में भी मदद कर सकेगा।
ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: 99% स्मार्टफोन यूजर्स नहीं जानते ये खास ट्रिक, फोन में गेम खेलने के साथ देख पाएंगे Youtube Video!