---विज्ञापन---

SIM Port करवाना अब नहीं है आसान, 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं TRAI के नियम; जानें कैसे करना होगा नए नंबर के लिए अप्लाई?

SIM Port New Rules: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है और फोन नंबर बदलने के नियमों में बदलाव किया है, जिन्हें 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। आइए नए नियम के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 29, 2024 12:01
Share :
TRAI SIM Port New Rules
सिम पोर्ट के नए नियम

SIM Port New Rules: क्या आप फोन में नेटवर्क न आने से परेशान हैं? किसी से भी बात करें के लिए आपको सही नेटवर्क की सर्विस नहीं मिल पाती है? न इंटरनेट और न ही कॉलिंग सर्विस का आप सही से लाभ उठा पा रहे हैं? और ये भी जानते हैं कि नेटवर्क न मिलने की वजह फोन में कोई कमी नहीं बल्कि सिम कार्ड में ही कोई समस्या है? इसके लिए आप सिम प्रोवाइड करने वाली कंपनी से भी संपर्क कर चुके हैं? अब सिम कार्ड बदलने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए सिम पोर्ट करवाना अब आसान नहीं मुश्किल होने वाला है।

दरअसल,  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI ने सिम नंबर बदलने को लेकर नए नियमों को जारी किया है जिसे 1 जुलाई 2024 से सभी के लिए लागू भी कर दिया जाएगा। मोबाइल फोन नंबर को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में बदलवाने के लिए यूजर्स को मुश्किल होगी। TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से संबंधित नियम बदल दिए हैं।

---विज्ञापन---

TRAI ने इसलिए उठाया कदम

हाल ही में कई ऐसे मामले देखे गए हैं जिसमें लोगों की पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल किया गया और उनका सिम पोर्ट किया गया। यहां तक कि आसानी से सिम पोर्ट करने का दावा करने वाली सिम प्रोवाइडर्स एजेंट्स ने भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की। इस पर रोकथाम के लिए TRAI सिम पोर्ट के नए नियम बनाए हैं जिससे यूजर्स की डिटेल्स सुरक्षित रहें।

सिम पोर्ट के नए नियम

नए नियमों से पहले यूजर्स के लिए बहुत आसान होता था कि वो एक सिम कार्ड की कंपनी से दूसरी कंपनी की सिम उसी नंबर के साथ ले लेते थे। ऐसे में ज्यादा दिक्कत या अधिक प्रोसेस को नहीं फॉलो करना पड़ता था, लेकिन अब मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियमों के तहत यूजर्स को असुविधा हो सकती है, लेकिन इस नियम को उनकी सुरक्षा के तहत जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- E-Sim Card को लेकर क्या आपके भी कई सवाल? जानें क्या है

SIM Port करवाना अब नहीं है आसान

सिम पोर्ट के नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। इसके लिए यूजर्स को पहले की तरह आसानी से एक सिम कार्ड से दूसरी कंपनी के सिम कार्ड बदलने का मौका नहीं मिलेगा। बल्कि पहले एक आवेदन जमा करना जरूरी होगा। इसके बाद यूजर को प्रक्रिया के तहत इंतजार करना होगा। नए नियमों में पहले अपनी पहचान से संबंधित दस्तावेज देने होंगे। साथ ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अपनाना होगा। फोन नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP भेजा जाएगा, जो सिम पोर्ट के दौरान यूज किया जाएगा। इसके अलावा नए नियमों में एक यूजर को एक ही आईडी से कई सिम नहीं मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: छोटे बच्चों के भी आधार कार्ड बनवाने के हैं कई सारे फायदे!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 29, 2024 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें