---विज्ञापन---

गैजेट्स

Sim Card Fraud: सावधान! नकली सिम कार्ड फ्रॉड पर DoT की चेतावनी, ऐसे करें पहचान और बचाव

SIM Card Fraud: DoT ने साइबर क्रिमिनल्स द्वारा फेक डॉक्यूमेंट के जरिए फर्जी सिम कार्ड जारी करने को लेकर चेतावनी दी है। Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 25, 2025 09:32

SIM Card Fraud: बीते कुछ सालों में इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन दोनों में बढ़ोतरी आई है। ऐसे में इनसे लोगों को जितना फायदा हो रहा है, उतना ही इससे जुड़े खतरे भी सामने आए हैं। स्कैमर्स आए दिन नए तरीके निकालकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सावधान रहने के साथ सुरक्षित भी रहें। इसी सिलसिले में दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक नई चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि साइबर क्रिमिनल्स फेक डॉक्यूमेंट के जरिए आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी कर सकते हैं। इस तरह के सिम कार्ड का उपयोग अलग-अलग साइबर स्कैम में किया जा सकता है, जिससे आपको गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ऐसे करें पता?

ऐसे में इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपके पास एक तरीका है। दूरसंचार विभाग ने Sanchar Saathi (sancharsaathi.gov.in) पोर्टल की सुविधा दी है। इस पोर्टल की मदद से आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखता है, तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं और उसे ब्लॉक करने के लिए एप्लिकेशन डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

फेक सिम ऐसे करें पहचान?

  • सबसे पहले Sanchar Saathi पोर्टल या ऐप पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Know Mobile Connections in Your Name’ ऑप्शन को चुनें।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें TAFCOP सर दिखाई देगा।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद, आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • यदि आपको कोई अनजान नंबर दिखता है, तो उसे ‘Not Required’ के रूप में चिह्नित करें और रिपोर्ट करें।

बरतें ये सावधानियां

  • मोबाइल नंबर खरीदते समय, बैंकिंग कार्यों या किसी अन्य आधिकारिक प्रोसेस में डॉक्यूमेंट देने से पहले सतर्क रहें।
  • अपने आधार नंबर की सुरक्षा के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें, जिससे आधार नंबर का दुरुपयोग न हो।
  • अगर आपको लगता है कि आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें- Apple यूजर्स के लिए डबल धमाका! क्या iPhone 16e के बाद लॉन्च होंगे ये डिवाइस?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 25, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें