---विज्ञापन---

Sell Your Old Phone: इन 5 वेबसाइट पर पुराने फोन की मिलती है सबसे ज्यादा कीमत, बेचने से पहले करें चेक

Sell Your Old Phone: अगर आप एक नया मोबाइल फोन ढूंढ रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप अपना पुराना डिवाइस बेचना चाहते हैं और पता नहीं है कि कहां बेचना है तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए कुछ वेबसाइटों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप अपना इस्तेमाल किया हुआ फोन बहुत […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2024 21:35
Share :
sell old phone,iphone,how to sell old mobile phones,sell old phone in very high price,

Sell Your Old Phone: अगर आप एक नया मोबाइल फोन ढूंढ रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप अपना पुराना डिवाइस बेचना चाहते हैं और पता नहीं है कि कहां बेचना है तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए कुछ वेबसाइटों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप अपना इस्तेमाल किया हुआ फोन बहुत अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

आप न सिर्फ अपना पुराना डिवाइस बेचेंगे बल्कि आपको डिवाइस काफी अच्छे एक्सचेंज रेट पर मिलेगा। तो अगर आप अपना पुराना डिवाइस बेचना चाह रहे हैं तो यहां टॉप 5 वेबसाइट हैं, जहां आप अपने पुराने डिवाइस को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

---विज्ञापन---

टॉप 5 वेबसाइट: यहां बेचें अपना पुराना फोन

Cashify
यह एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है जिसका उपयोग पुराने मोबाइल फोन बेचने के लिए किया जाता है। कैशिफाई से आप पुराने डिवाइस भी खरीद सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म आपके यूज किए हुए मोबाइल को बेचने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म में से एक माना जाता है। इसे यूज करना भी काफी आसान है और आप Cashify पर कोई अन्य डिवाइस, जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, टीवी, गेमिंग सिस्टम, टैबलेट और iMacs भी बेच सकते हैं।

ये भी पढ़ें : अब व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज करने का मजा होगा दोगुना, मेटा ने पेश किया अपना पहला Generative AI Product

---विज्ञापन---

Flipkart
आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए भी अपना पुराना स्मार्टफोन बेच सकते हैं। कंपनी ‘सेल बैक प्रोग्राम’ के तहत अपना पुराना डिवाइस बेचने की सुविधा देती है। यह ग्राहकों को अपने पुराने फोन बेचने और फ्लिपकार्ट ई-वाउचर के रूप में सही बाय-बैक वैल्यू देता है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, भले ही आपने अपना मोबाइल फ्लिपकार्ट से खरीदा हो या नहीं। यह प्रोग्राम भारत में लगभग 1700 पिनकोड पर उपलब्ध है।

Instacash
इंस्टाकैश आपके पुराने फोन को बेचने का एक और बेस्ट तरीका है। आपको इसके लिए बस उनका ऐप डाउनलोड करना है जिसमें एक एल्गोरिदम है जो आपके पुराने फोन का प्राइस सेट करता है। इंस्टाकैश पर आप डेड फोन भी बेच सकते हैं। इसके अलावा आप चुन सकते हैं कि आप कैसे पेमेंट चाहते हैं, आपको पेटीएम, आईएमपीएस या एनईएफटी के जरिए पैसे चाहिए। हालांकि, पिकअप चार्ज अलग से लिया जाता है।

इंस्टाकैश सर्विस जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, सूरत, नोएडा, मुंबई, बैंगलोर, पुणे, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, पटना, मैसूर, विजयवाड़ा, हुबली, अहमदाबाद और गांधीनगर सहित 19 शहरों में उपलब्ध है।

Budli
बुलडी एक और वेबसाइट है जो पुराने फोन खरीदती है। यदि आपका मोबाइल मॉडल बुडली में लिस्टेड है तो आप केवल डिटेल्स शेयर कर नकद पैसा कमा सकते हैं। यदि आपके पास काफी पुराना या कम लोकप्रिय मॉडल है, तो आप कंपनी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं और बुडली टीम 72 घंटों के भीतर आपसे संपर्क करेगी।

यदि कंपनी आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेती है, तो आपका डिवाइस आपके दरवाजे से ही पिक कर लिया जाएगा, फिर इंस्पेक्शन के लिए फोन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद अगले 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Olx
यह सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वेबसाइटों में से एक है जहां आप अपने पुराने स्मार्टफोन बेच सकते हैं, यह एक बहुत लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। यह वेबसाइट सीधे खरीदार और विक्रेता को जोड़ती है, हालांकि, आपको प्लेटफॉर्म पर सभी डिटेल्स शेयर करने होंगे। इस प्लेटफार्म पर आप खरीदार से सीधे बात कर सकते हैं और कीमत पर बातचीत भी कर सकते हैं।

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 02, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें