---विज्ञापन---

iPhone में Screen Recording वो भी अपनी Voice के साथ, जानिए कैसे?

Screen Recording in iPhone: आईफोन में अब Screen Recording के साथ वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए कोई एक्स्ट्रा ऐप इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इस एक सेटिंग को ऑन करके भी आप ये काम कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 7, 2023 13:16
Share :
Screen Recording in iPhone

Screen Recording in iPhone: अगर आप अपने iPhone में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए आज भी थर्ड पार्टी ऐप को यूज कर रहे हैं तो जरा रुकिए। अरे! आपको नहीं पता क्या आईफोन में अब ऐसा करने के लिए कोई एक्स्ट्रा ऐप इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। जी हां, कंपनी ने हाल ही में इस फीचर को अपने सभी स्मार्टफोन्स में ऐड कर दिया है। आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस…कि कैसे आप इसे यूज कर सकते हैं।

कितना मददगार ये रिकॉर्ड फीचर?

चाहे आप एक ट्यूटोरियल वीडियो के लिए Screen रिकॉर्डिंग कर रहे हों, जिसे आप अपने YouTube चैनल पर यूज करना चाहते हैं या किसी वीडियो के लिए जिसे आप दोस्तों या परिवार को iPhone के किसी खास फीचर के बारे में बताने के लिए सेंड करना चाहते हैं, स्क्रीन रिकॉर्डिंग इन सभी कामों को पूरा करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक ऑप्शन और भी मिलता है जिससे आप आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैसे करें यूज?

ऐसा करने के लिए, बस अपने iPhone के कंट्रोल सेंटर पर जाएं। कंट्रोल सेंटर तक पहुंचने का सबसे तेज तरीका फोन के ऊपरी किनारे से नीचे की ओर स्वाइप करना है। यहां आपको छोटा रिकॉर्डर बटन दिखाई देगा जो डिफ़ॉल्ट रूप से नीचे दाईं ओर, म्यूजिक रिकग्निशन ऐप के ठीक बगल में है।

स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप आइकन को कुछ सेकंड के लिए दबाए रखें। इससे एक अन्य मेनू पॉप अप ओपन हो जाएगा। “माइक्रोफोन” बटन को टैप करें ताकि “माइक्रोफोन ऑन” हो जाए। बस इतना ही! अब, जब आप अपने iPhone की स्क्रीन रिकॉर्ड करेंगे, तो यह आवाज भी कैप्चर करेगा। यदि आप वॉयस ऑफ के ऑप्शन को टॉगल करना चाहते हैं, तो आप फिर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप मेनू पर जाकर और माइक्रोफोन बटन को एक बार फिर से टैप करके ऐसा कर सकते हैं।

First published on: Dec 07, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें