---विज्ञापन---

करोड़ों SBI ग्राहकों के लिए अहम खबर! सरकार ने जारी की चेतावनी, भूलकर भी न करें ये काम वरना…

SBI Net Banking Reward Scam: सरकार ने करोड़ों SBI ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है। दरअसल, इन दिनों एक खतरनाक स्कैम चल रहा है जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 4, 2024 14:40
Share :
SBI Net Banking Reward Scam

SBI Net Banking Reward Scam: प्रेस सूचना ब्यूरो ने भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों को निशाना बनाकर किए जा रहे एक नए स्कैम के बारे में अलर्ट जारी किया है। भारत सरकार की नोडल एजेंसी के अनुसार, स्कैमर्स फर्जी मैसेज भेज रहे हैं जो यूजर्स को नकली “एसबीआई रिवॉर्ड” रिडीम के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं। पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर भी इसका एक मैसेज शेयर किया है और यूजर्स को सावधानी बरतने, किसी भी अनचाहे लिंक पर क्लिक करने से बचने और अननोन फाइल्स को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है।

बैंक नहीं भेजता ऐसे मैसेज

पीआईबी का कहना है कि एसबीआई रिवॉर्ड रिडीम करने के लिए एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए लिंक या APK फाइल नहीं भेजता है। इसलिए, इस तरह के स्कैम में फंसने से बचने के लिए, सरकारी एजेंसी ने लोगों से अननोन नंबरों से आने वाले मैसेज से बचने का आग्रह किया है। देखने में ये मैसेज असली लग सकते हैं लेकिन असलियत में ये मैसेज आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए भेजे जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : सावधान! बैंक के कॉल्स सीधे जाएंगे स्कैमर्स के पास और बैंक अकाउंट खाली, इस मैलवेयर से जरा बच के…

क्या है ये SBI रिवॉर्ड स्कैम?

PIB द्वारा शेयर किए गए ऐसे ही एक स्कैम मैसेज के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस नए स्कैम में WhatsApp जैसे चैनल्स के जरिए एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाता है, जिसमें दावा किया जाता है कि ग्राहकों ने “SBI नेटबैंकिंग रिवार्ड पॉइंट्स” रिडीम नहीं किए हैं, जो 18,000 रुपये तक के हो सकते हैं। मैसेज में चेतावनी दी गई है कि ये पॉइंट जल्द ही खत्म हो जाएंगे, जिससे यूजर्स भी तुरंत इसे रिडीम करने में लग जाते हैं। यह यूजर्स को इन पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए “SBI रिवार्ड” नाम का एक ऐप डाउनलोड करने को कहता है। साथ ही यह दावा किया जाता है कि ये अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

कितना खतरनाक ये स्कैम?

हालांकि, यह मैसेज फर्जी है। अगर कोई यूजर ऐसा करता है, तो वह अनजाने में खतरनाक सॉफ्टवेयर या APK फाइल डाउनलोड कर सकता है, जो पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य डेटा सहित पर्सनल जानकारी चुरा सकता है। साइबर ​​सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुआ कहा है कि ऐसी APK फाइलें आसानी से डिवाइस से सारा डेटा चुरा सकती हैं, जिससे हैकर्स को फोन का रिमोट एक्सेस भी मिल सकता है। इसलिए आप भूलकर भी ये गलती न करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 04, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें