Satellite Internet vs Mobile Tower: समय के साथ कई तकनीकी बदलाव हो रहे हैं। फीचर फोन से यूजर्स स्मार्टफोन पर आ चुके हैं और कॉलिंग के साथ डेटा का लाभ उठा रहे हैं। आलम ये है कि दुनिया भर में कनेक्टिविटी को लेकर पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बिना किसी रुकावट के हर कोई कॉलिंग समेत इंटरनेट की सुविधा का फायदा चाहता है, जिसके लिए कई दिग्गज कंपनियां पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं।
बढ़ती टेक्नोलॉजी के तहत रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया। जबकि, एक्स के मालिक एलन मस्क की ओर से स्टारलिंक नामक कंपनी की शुरुआत काफी समय पहले ही कर दी गई थी। हालांकि, ये कंपनी भारत में उपलब्ध नहीं है। आगामी दिनों में अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी सैटेलाइट इंटरनेट की ओर अपने पैर पसार सकती हैं। ऐसे में कहीं न कहीं ये एक बड़ा सवाल हो गया है कि क्या मोबाइल टावर की जगह सैटेलाइट इंटरनेट लेने वाला है?
ये भी पढ़ें- Bank Account में जीरो बैलेंस होने पर नहीं लगेगा जुर्माना! क्या कहता है RBI का नियम?
सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन पर मोबाइल का भविष्य क्या है?
टेक्नोलॉजी की दुनिया में पिछले कई वर्षों से बदलाव देखने को मिल रहा है। इनमें मोबाइल टावर से सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन का दौर भी शामिल होता जा रहा है। ज्यादातर मोबाइल का भविष्य सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन पर आधारित है। कहीं न कहीं मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर धीरे-धीरे खत्म हो सकता है। पिछले साल 2022 में एप्पल ने अपना आईफोन 14 भी सैटेलाइट से संबंधित एसओएस फीचर के साथ पेश किया था, जिसकी मदद से बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी कॉलिंग सुविधा प्रदान की जाती है।
कीमत के मामले में कौन सा महंगा?
कीमत की बात करें तो वर्तमान में सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत (Satellite Internet Price) बहुत ज्यादा है। फिलहाल, एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट स्टारलिंक कंपनी (Starlink Subscription) की हर महीने की सदस्यता करीब 5000 रुपये है। दुनिया की सबसे बड़ी सैटेलाइट इंटरनेट कहलाई जाने वाली ये कंपनी भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जल्द ही स्टारलिंक भी भारत में कम कीमत में आ सकती है, जिससे रिलायंस जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Jio का किफायती प्लान! एक रिचार्ज से चलेंगे 4 फोन नंबर; अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स
क्या मोबाइल टावर कर दिया जाएगा पूरी तरह से खत्म?
फिलहाल, सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा हर किसी के पास नहीं है और इसे सभी मौसम के लिए सही नहीं माना जा रहा है। आगामी दिनों में इस पर और काम करने के साथ सुधार किया जा सकता है। सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस अगर हर मौसम में बिना रुके मिलेगी तो ये तय है कि आने वाले समय में मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर खत्म कर दिया जाएगा।