---विज्ञापन---

सैमसंग ने Galaxy S23 FE, टैब समेत इतने प्रोडक्ट किए लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग ने नए गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE+ और गैलेक्सी बड्स FE को पेश किया है। ये सभी डिवाइस सैमसंग की FE सीरीज के तहत लॉन्च हुए हैं। कंपनी इस सीरीज में सस्ते दामों पर प्रीमियम फीचर ऑफर करती है। हालांकि इस बार सबकी नजर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 17:37
Share :
Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग ने नए गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE+ और गैलेक्सी बड्स FE को पेश किया है। ये सभी डिवाइस सैमसंग की FE सीरीज के तहत लॉन्च हुए हैं। कंपनी इस सीरीज में सस्ते दामों पर प्रीमियम फीचर ऑफर करती है। हालांकि इस बार सबकी नजर गैलेक्सी S23 FE पर है। फ्लोटिंग कैमरा और IP68 के साथ आने वाला ये फोन काफी जबरदस्त है।

जानकारी के अनुसार इस फोन में 12MP अल्ट्रा वाइड और 8MP 3X ऑप्टिकल जूम लेंस और 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। फोन में नाइटोग्राफी मोड भी मिलता है जो कम रोशनी में शानदार सेल्फी क्लिक कर सकता है। गेमिंग के शौकीन गैलेक्सी S23 FE में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का मजा ले सकते हैं। विजुअल्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6.4-इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 4,500mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती

गैलेक्सी टैब भी हैं जबरदस्त

वहीं गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा जो ज्यादा ट्रेवल करते हैं और बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। दोनों टैब क्रमशः 10.9 इंच और 12.4 इंच का डिस्प्ले ऑफर करते हैं। दोनों मॉडलों में एक 90Hz का डिस्प्ले पैनल मिलेगा। साथ ही फोन IP68 रेटिंग से लैस है।

---विज्ञापन---

गैलेक्सी बड्स FE के फीचर  

इन डिवाइस के साथ, सैमसंग ने इस साल एक गैलेक्सी बड्स FE लॉन्च किया है जिसमें शानदार बास, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) और एम्बिएंट साउंड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। चार्जिंग केस के साथ आप इन बड्स को 30 घंटे तक और बिना चार्जिंग केस के 8.5 घंटे तक यूज कर सकते हैं। नए सैमसंग फैन एडिशन डिवाइस चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे, गैलेक्सी एस 23 एफई 5 अक्टूबर को लॉन्च होगा और गैलेक्सी टैब एस9 एफई सीरीज और गैलेक्सी बड्स एफई 10 अक्टूबर को उपलब्ध होंगे।

कितनी है सभी प्रोडक्ट्स की कीमत

  • गैलेक्सी S23 FE की कीमत $599 से शुरू होगी।
  • जबकि गैलेक्सी टैब S9 FE की कीमत $449 से शुरू होती है।
  • वहीं गैलेक्सी बड्स FE की कीमत $99 तय की गई है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें