---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब कहो Apple ही मस्त है… Samsung फोन इस्तेमाल करने वालों को देने होंगे पैसे, जानें क्यों

Samsung AI Subscription: अगर आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द ही आपको AI फीचर्स के बदले पैसे देने होंगे। कंपनी AI सब्सक्रिप्शन मॉडल ला रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jan 10, 2025 08:07
Samsung AI Subscription

Samsung AI Subscription: अगर आप भी सैमसंग फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो शायद जल्द ही आपको अपने फोन पर AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे। जी हां, सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए पेड AI सर्विस सब्सक्रिप्शन शुरू करेगा। इसे कंपनी AI सब्सक्रिप्शन क्लब नाम से पेश करेगी जो अगले महीने से उपलब्ध होगा।यानी जो यूजर्स पैसे देंगे वो ही AI फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हान जोंग-ही ने घोषणा की है कि सब्सक्रिप्शन प्लान्स गैलेक्सी स्मार्टफोन और कंपनी के नए लॉन्च किए गए बैली AI रोबोट दोनों पर लागू होंगे।

पिछले साल लॉन्च हुआ था AI सब्सक्रिप्शन क्लब

सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में चुनिंदा Household Appliances के लिए दिसंबर 2024 में ही AI सब्सक्रिप्शन क्लब लॉन्च कर दिया था। अब, यह सर्विस सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और बैली रोबोट सहित बाकि सैमसंग डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि सब्सक्रिप्शन सर्विस यूजर्स को और ज्यादा सुविधाएं देती है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा यूजर्स को कम से कम 2025 के एंड तक इन AI फीचर्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

---विज्ञापन---

Samsung AI Subscription

ये भी पढ़ें : फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो…फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!

---विज्ञापन---

22 जनवरी को होगा खुलासा

सैमसंग ने हाल ही में बैली रोबोट लॉन्च किया है, जो सब्सक्रिप्शन मॉडल के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। बैली को पर्सनल असिस्टेंट और घरेलू साथी के रूप में कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, AI सब्सक्रिप्शन क्लब शुरुआत में, यह दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

हालांकि यह अभी भी कंफर्म नहीं है कि AI सब्सक्रिप्शन क्लब दक्षिण कोरिया से आगे बढ़ेगा या नहीं, उम्मीद है कि सैमसंग 22 जनवरी, 2025 को सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में होने वाले अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सर्विस के बारे में जानकारी देगा। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S25 सीरीज पेश करेगी और अन्य क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन प्लान्स की जानकारी देगी।

S25 सीरीज में मिलेंगे और बेहतर AI फीचर्स

इस बीच, इवेंट में सबसे खास नई सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि नई फ्लैगशिप सीरीज के तहत कंपनी गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च करेगी। नई सीरीज में सैमसंग के गैलेक्सी AI में अपग्रेड सहित कई बड़े अपग्रेड आने की उम्मीद है।

लॉन्च इवेंट की घोषणा करते हुए, सैमसंग ने कहा, “गैलेक्सी AI का नेक्स्ट अपडेट आ रहा है और यह हर दिन दुनिया के साथ आपके इंटरैक्ट करने के तरीके को बदलने जा रहा है। नई गैलेक्सी एस सीरीज़ अभी और भविष्य में मोबाइल AI एक्सपीरियंस के लिए एक बार फिर से स्टैंडर्ड सेट करने वाली है।”

First published on: Jan 10, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें