---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन DSLR पर पड़ेगा भारी? 100X AI जूम कितना सटीक, जानें

Samsung Galaxy S25 Ultra: इन दिनों सैमसंग अपने प्रीमियम और दमदार स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra को लेकर चर्चा में है। यह अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रहा है... आइये जानते हैं

Author Edited By : Bani Kalra Mar 2, 2025 06:00
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फोन का डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर इसके प्लस पॉइंट हैं। अगर आप नए Galaxy S25 Ultra को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं, यह फोन कितना दमदार है। और साथ ही जानते हैं इसका कैमरा सेटअप क्या वाकई DSLR पर भी भारी पड़ सकता है? आइये जानते हैं…

Samsung Galaxy S25 Ultra: डिजाइन और डिस्प्ले

---विज्ञापन---

नया Galaxy S25 Ultra इस बार थोड़े कर्व डिजाइन में आया है। यह प्रीमियम लगता है और थोड़ा लाइट फील देता है। इस फ़ोन का वजन 218 ग्राम है जबकि Galaxy S24 Ultra का वजन 232 ग्राम था। एक हाथ से इस फोन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। Titanium Silver blue कलर में यह आकर्षित लगता है।

डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह 1Hz से 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले काफी बेहतर है जिसकी वजह से इस फोन में वीडियो, गेम्स और फोटो देखने में मज़ा आता है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S25 Ultra: कैमरा परफॉरमेंस

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में प्राइमरी कैमरा 200MP का है जिसके साथ 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर मिलता है। दूसरा लेंस 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है जो 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर से लैस है। वहीं इसमें तीसरा लेंस 50 MP का टेलीफोटो का है जो 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ आता है। इसके अलावा चौथा लेंस 10 MP का टेलीफोटो है जो कि 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ आता है।

एक लाइन में कहें तो इस फोन का कैमरा सेटअप कमाल का है। आसानी से इस फोन से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसका 100X ज़ूम मून को भी करीब ला सकते हैं। इससे बेहतर ज़ूम अभी तक किसी भी फ़ोन में देखने को नहीं मिलता। अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो Galaxy S25 Ultra आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी से लेकर वीडियो कॉल के लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन है। S25 Ultra की एआई कैमरा कैपेबिलिटी इसकी फोटोग्राफी को और भी एन्हांस्ड कर देगी।

Samsung Galaxy S25 Ultra: स्पेसिफिकेशन

नए Galaxy S25 Ultra में क्वालकॉम के 3 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट को शामिल किया हैं जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। प्रोसेसिंग के मामले में यह फोन पहले वाले मॉडल की तुलना में अधिक फास्ट और पावरफुल है। इस फोन में गेमिंग का मजा जबरदस्त मिलेगा।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा Android 15 पर बेस्ड  One UI 7 इंटरफेस पर चलता है। यह डिवाइस गैलेक्सी AI फीचर्स का सपोर्ट करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है।  प्रोसेसर और AI के चलते इस फोन में बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra: कीमत

  • 12GB RAM + 256GB :1,29,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB:1,41,999 रुपये
  • 12GB RAM + 1TB:1,65,999 रुपये

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन से बिक्री होगी शुरू, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 02, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें