Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग जल्द ही अपने नए और बेहद खास स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को लॉन्च करने वाला है, लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। क्या यह अब तक का सबसे स्लिम और पावरफुल Galaxy फोन होगा? क्या यह iPhone 17 Air को टक्कर देगा? रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन अप्रैल 16 को लॉन्च होगा, लेकिन इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है। इसके फीचर्स और कीमत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। 200MP कैमरा, 120Hz OLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। आखिर इसमें और क्या नया होगा?
Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट और डिजाइन
सैमसंग Galaxy S25 Edge को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस फोन को 16 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को Light Blue, Black और Silver कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Galaxy S25 Edge को सबसे स्लिम Galaxy फोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई केवल 6.4mm होगी, जो कि Galaxy S25 (7.2mm) से पतला है। यह फोन Galaxy S25 से महंगा लेकिन Galaxy S25 Ultra से सस्ता होगा। Galaxy S25 की शुरुआती कीमत $799 (करीब 66,500 रुपये) और S25 Ultra की शुरुआती कीमत $1,299 (करीब 1,08,000 रुपये) है।
Samsung Galaxy S25 Edge se lansează pe 16 aprilie! Cel mai subțire flagship Samsung vine în cantități limitate https://t.co/YMpBAW8TDv pic.twitter.com/UEnlKdRyX7
— Mobilissimo.ro (@mobilissimo) February 28, 2025
---विज्ञापन---
कैमरा और डिस्प्ले से जुड़े फीचर्स
Galaxy S25 Edge में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के रियर पैनल पर दो कैमरा सेंसर होंगे, जिसमें 200MP का मेन कैमरा और 50MP का वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 6.7-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग में यह डिवाइस पहले ही स्पॉट किया जा चुका है। फोन का वजन Galaxy S25 के मुकाबले कम होगा, जिसका वजन 165 ग्राम है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
बिक्री और उपलब्धता की जानकारी
Galaxy S25 Edge की शुरुआती प्रोडक्शन यूनिट 40,000 रखी गई है और अभी यह साफ नहीं है कि इसे किन-किन देशों में लॉन्च किया जाएगा। अगर शुरुआती बिक्री अच्छी रही तो सैमसंग इसकी उपलब्धता को और बढ़ा सकता है। यह फोन iPhone 17 Air से पहले बाजार में आ जाएगा, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Galaxy S25 Edge भारत में लॉन्च होगा या नहीं। सैमसंग जल्द ही इस फोन से जुड़ी और जानकारी शेयर कर सकता है।