Samsung Galaxy S24 Vs OnePlus 12: सैमसंग ने अपने इस साल के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इन्हें कंपनी ने लॉन्च किया है। हर वैरिएंट यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और उसकी कीमत भी अलग-अलग है। अल्ट्रा मॉडल, जो तीनों में सबसे प्रीमियम वेरिएंट है, क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और अन्य मॉडल्स में एक Exynos प्रोसेसर मिलता है। दूसरी तरफ कुछ ही दिनों में OnePlus 12 भी मार्केट में आ रहा है। आइये जानते हैं कि Samsung Galaxy S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए इंतजार करें।
Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra Vs OnePlus 12 Price
कीमत से शुरुआत करें तो, सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत $799 यानी लगभग 66,455 रुपये है, जबकि Galaxy S24+ मॉडल की कीमत $999 यानी लगभग 83,090 रुपये है। वहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,08,040 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि वनप्लस 12 का बेस स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 69,999 रुपये में लिस्ट किया जा सकता है। कीमत के हिसाब से दोनों ही तगड़े फीचर्स के साथ आएंगे। इसलिए आप अपने हिसाब से S24, S24+ या वनप्लस 12 में से किसी को चुन सकते हैं।
Absolutely digging this detailed breakdown 🔎 #GalaxyS24 #SamsungUnpacked https://t.co/kIhylNTVWy
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 17, 2024
---विज्ञापन---
Samsung Galaxy S24, S24+ Specifications
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.2-इंच फुल-HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट से लैस है और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 30x डिजिटल जूम के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी है।
ये भी पढ़ें- Republic Day 2024 Sale: लैपटॉप पर 50% तक छूट!
Galaxy S24+ फीचर्स
वहीं गैलेक्सी S24+ में 6.7-इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस रेगुलर मॉडल की तरह ही Exynos 2400 चिपसेट का यूज करता है। इसे 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है। ऑप्टिक्स के मामले में, इसमें गैलेक्सी S24 जैसा ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 4,900mAh की बैटरी मिलती है।
Looking for that whatchamacallit? 🔎 Just circle it and find it. Introducing Circle to Search with Google on the Samsung #GalaxyS24 Ultra! #SamsungUnpacked
Learn more: https://t.co/h0d6Vi4VlQ pic.twitter.com/Q2ahRkDrFS
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 17, 2024
कर लें थोड़ा इंतजार!
दूसरी तरफ वनप्लस 12 क्वालकॉम के लेटेस्ट टॉप-ऑफ-द-लाइन प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा। यह प्रोसेसर अपनी Speed और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है, खासकर ये फोन एआई फीचर्स से भी लैस होगा। इसलिए अगर आप भी एक पावरफुल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी रुक जाइये क्योंकि वनप्लस भी धूम मचाने आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान