---विज्ञापन---

क्या वैल्यू फॉर मनी है Samsung Galaxy S23 FE? अपग्रेड करने से पहले देखें फुल रिव्यु

Samsung Galaxy S23 FE Review: सैमसंग ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज के नए फैन एडिशन (FE) को लॉन्च किया था। शुरू से ही फैन एडिशन मॉडल कम कीमत पर हाई पर्फोमन्स और प्रीमियम डिजाइन देने के लिए जाने जाते हैं। नए सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को भी अब बहुत से लोग […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 14:29
Share :
Samsung Galaxy S23 FE Review

Samsung Galaxy S23 FE Review: सैमसंग ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज के नए फैन एडिशन (FE) को लॉन्च किया था। शुरू से ही फैन एडिशन मॉडल कम कीमत पर हाई पर्फोमन्स और प्रीमियम डिजाइन देने के लिए जाने जाते हैं। नए सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को भी अब बहुत से लोग खूब प्यार दे रहे हैं। हालांकि बहुत से लोगों के मन में अब ये सवाल है कि क्या हमें नए S23 FE में अपग्रेड करना चाहिए या नहीं। चलिए आज इस फोन का फुल रिव्यु देखते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE का डिजाइन और पर्फोमन्स

नए सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में ग्लास बैक पैनल के साथ एक प्रीमियम डिजाइन मिलता है। यह फ्लैगशिप S23 मॉडल के समान है। अब कंपनियां लगातार कम कीमत में भी हाई-एंड फोन पेश कर रही हैं। हालांकि, FE मॉडल में मोटे बेजेल्स हैं जो इसे थोड़ा भारी बना देते हैं। यदि आप फोन को केस के साथ यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं तो इससे फोन और भी भारी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale: ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले! Flipkart सेल में धड़ाम गिरे इन स्मार्टफोन्स के Price

मिलता है अडेप्टिव रिफ्रेश रेट

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक 6.4-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। सैमसंग इस रेंज में पहली बार अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दे रहा है। तो, डिवाइस अब कंटेंट के बेस पर खुद से 60Hz से 120Hz के बीच स्विच कर सकता है। स्क्रीन भी अब 1,450nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। अच्छे कलर कंट्रास्ट के साथ पैनल काफी शानदार दिखता है। फोन में Exynos 2200 प्रोसेसर है जो मल्टी-टास्किंग के लिए काफी अच्छा है।

कैसा है कैमरा?

गैलेक्सी S23 FE का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सबसे खास है क्योंकि इसमें आपको फ्लैगशिप S23 मॉडल जैसा ही सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। चिपसेट और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी काफी अच्छा आउटपुट देता है। अन्य दो कैमरे 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक नया फोन ढूंढ रहे हैं तो इसे चुन सकते हैं।

First published on: Oct 08, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें