---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A24 की कीमत और स्पेक्स लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy A24: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A24 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द पेश की जा सकती है। सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां लीक के जरिए […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 19, 2023 16:25
Share :
Samsung Galaxy A24

Samsung Galaxy A24: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A24 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द पेश की जा सकती है। सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां लीक के जरिए सामने आती रही है। इस बीच अब एक नए लीक में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।

Samsung Galaxy A24 की संभावित कीमत?

जर्मन वेबसाइट Winfuture.de ने SlashLeaks के हवाले से बताया है कि Samsung Galaxy A24 को बजट सेगमेंट फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy A24 को सबसे पहले मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 200 यूरो (करीब 18,000 रुपये) रखी जा सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Realme 11 Series की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Galaxy A24 का डिजाइन

रेंडर्स से पता चला है कि सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा और इसके डिस्प्ले में बीच में अलाइन्ड वॉटरड्रॉप-स्टाइल वाली नॉच सेल्फी कैमरा के लिए दी जाएगी। यह स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा और इसके रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिख रहा है। हालांकि, फोन में बड़ा कैमरा बंप नहीं दिखा है। डिवाइस के बाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं और इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाला OnePlus का नया स्मार्टफोन मात्र 1,499 रुपये में, यहां से जल्द खरीदें

---विज्ञापन---

Galaxy A24 के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ SuperAMOLED डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा। खबरों के मुताबिक, फोन Android 12 पर आधारित OneUI सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ दस्तक दे सकता है। डिवाइस के बेस वेरियंट में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

इस फोन को 128GGB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

अब कैमरा सेटअप की बात करें तो इस अपकमिंग सैमसंग फोन के रियर में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 50MP प्राइमरी वाइड सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हो सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Apr 19, 2023 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें