---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung ने दिया तोहफा! इन यूजर्स को मिलेगा AI का मजा, फोन्स बनेंगे ज्यादा स्मार्ट

Samsung ने अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज मेंएक नया फीचर शामिल करने जा रही है, जिससे स्मार्टफोन को यूज़ करना और भी इजी ही जाएगा। सैमसंग ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Galaxy AI असिस्टेंट को A सीरीज में शामिल कर दिया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 1, 2025 09:46

अगर आप Samsung के स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज मेंएक नया फीचर शामिल करने जा रही है, जिससे स्मार्टफोन को यूज़ करना और भी इजी ही जाएगा। सैमसंग ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Galaxy AI असिस्टेंट को A सीरीज में शामिल कर दिया है। यूजर केवल साइड बटन को दबाकर और होल्ड करके AI फीचर्स का मजा ले पाएंगे। सैमसंग ने लेटेस्ट Galaxy A सीरीज में इंटेलिजेंस फीचर पेश किया है जिसमें Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G शामिल हैं

इतना ही नहीं यूजर्स सिर्फ एक बटन दबाकर Gemini को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि आने वाला यह अपडेट Galaxy A यूजर्स के लिए रोजमर्रा के कामों को और आसान बना देगा। यूजर्स आसानी से अपना शेड्यूल देख सकते हैं, आस-पास के रेस्तरां ढूंढ सकते हैं या वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके गिफ्ट ऑप्शन देख सकते हैं। आपको बता दे कि पहले यह सुविधा केवल फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज में देखने को मिलती थी, लेकिन अब इसे मिड-रेंज यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

इस  मौके पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस के प्रमुख जे किम ने कहा, Samsung और Google यूजर्स को AI एक्सपीरियंस देने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ऑफर की जाएगी और ईजी एक्सपीरियंस भी मिलेगा। गैलेक्सी A सीरीज के यूजर एक क्लिक पर Gemini को तेजी से और ज्यादा बेहतर तीरके से एक्टिव कर पाएंगे।

AI असिस्टेंट की मदद से यूजर अब फोन में कई काम जैसे मैसेज भेजना, नोट बनाना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना और वेब सर्च जैसी चीजें सिर्फ वॉयस कमांड से कर पाएंगे। इस अपडेट की मदद से फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ये हाई परफॉरमेंस लैपटॉप आपके काम को बना देंगे आसान, जानें कीमत और खूबियां

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 01, 2025 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें