---विज्ञापन---

Samsung लाया दमदार फीचर्स का किफायती 4K Smart TV, जानें खासियत

Samsung Crystal 4K iSmart Launched: भारतीय बाजार में कई किफायती और प्रीमियम स्मार्ट टीवी है। इनमें सैमसंग के भी कई स्मार्ट टीवी है, जिन्हें यूजर्स द्वारा पसंद भी किया जाता है। सैमसंग ने अपने टीवी लाइनअप में एक नया आईस्मार्ट टीवी पेश किया है। सैमसंग द्वारा भारत में क्रिस्टल 4K आईस्मार्ट यूएचडी टीवी को पेश […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 19, 2023 12:37
Share :
Samsung, Crystal 4K iSmart, Samsung iSmart, Samsung Crystal iSmart, Samsung Smart TV, Smart TV Under 30000

Samsung Crystal 4K iSmart Launched: भारतीय बाजार में कई किफायती और प्रीमियम स्मार्ट टीवी है। इनमें सैमसंग के भी कई स्मार्ट टीवी है, जिन्हें यूजर्स द्वारा पसंद भी किया जाता है। सैमसंग ने अपने टीवी लाइनअप में एक नया आईस्मार्ट टीवी पेश किया है।

सैमसंग द्वारा भारत में क्रिस्टल 4K आईस्मार्ट यूएचडी टीवी को पेश किया गया है। किफायती होने के साथ ये कई शानदार फीचर्स में लाया गया है। एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ये स्मार्ट टीवी ऑनबोर्डिंग के साथ बिल्ट-इन IoT-हब, स्लिमफिट कैमरा के साथ वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ है। आइए सैमसंग क्रिस्टल 4K आईस्मार्ट यूएचडी टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

मिलेगा व्यूइंग एक्सपीरियंस 

सैमसंग ने अपने क्रिस्टल 4K आईस्मार्ट यूएचडी टीवी को कई फीचर्स के साथ किया है। इसमें वन बिलियन ट्रू कलर्स समेत एक असाधारण व्यूइंग एक्सपीरियंस भी दिया जा रहा है। क्रिस्टल-क्लियर पिक्चर क्वालिटी और इनोवेटिव स्मार्ट फीचर्स के जरिए एक इमर्सिव होम एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान होता है।

Samsung Crystal 4K iSmart की कीमत

---विज्ञापन---

सैमसंग ने नए लाइनअप में क्रिस्टल 4K आईस्मार्ट यूएचडी टीवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 33,990 रुपये से शुरू है। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के रिटेल स्टोर से इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं।

Samsung Crystal 4K iSmart TV के फीचर्स

ये स्मार्ट टीवी वीडियो कॉलिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है। इसमें स्लिमफिट कैमरा दिया गया है। स्लिमफिट कैम (टीवी वेबकैम) का इस्तेमाल करके यूजर्स को स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग या वेब कॉन्फ्रेंस जैसा लाभ मिला है। ये स्मार्ट टीवी शांत ऑनबोर्डिंग डिवाइजों के निर्बाध सिंक्रनाइजेशन की अनुमति देता है। सिर्फ सैमसंग डिवाइसों को नहीं बल्कि थर्ड पार्टी के डिवाइजों को भी निर्बाध कनेक्शन के लिए आईओटी डिवाइस के आसान नियंत्रण को सक्षम बनाता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 19, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें