---विज्ञापन---

Xiaomi आज पेश करेगा धांसू Tablets और दमदार फोन, एक में होगी 10,000mAh की बड़ी बैटरी

Redmi Pad Pro 5G Launch Price and Features: भारत में Xiaomi आज अपने चार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है जिसमें दमदार टेबलेट से लेकर नया लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन शामिल है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 29, 2024 08:19
Share :
Redmi Pad Pro 5G Launch Price and Features

Redmi Pad Pro 5G Launch Price and Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi आज यानी 29 जुलाई को कई नए डिवाइस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लक्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आज अपने खास इवेंट में Redmi Pad Pro, Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G और Xiaomi 14 CIVI Limited Panda Edition को पेश करेगी। इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च के लिए YouTube पर लाइव स्ट्रीम शेड्यूल किया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

लाइव इवेंट कैसे और कहां देखें?

आप भी इस इवेंट को आज दोपहर 12:00 बजे से Xiaomi India के ऑफिशियल YouTube चैनल पर जाकर देख सकते हैं। यह रिफ्रेश टैबलेट लाइनअप Xiaomi 14 CIVI LE Panda डिजाइन के स्पेशल एडिशन के साथ लॉन्च होगा। नीचे लाइव स्ट्रीमिंग एम्बेड है जिसे आप आज लाइव देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5G में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 12.1 इंच की 120Hz स्क्रीन होगी। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलने वाला है और यह Xiaomi HyperOS पर बूट होगा। डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी होगी। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें IP53 रेटिंग, क्वाड-स्पीकर सिस्टम और Redmi Smart Pen और Pad Pro कीबोर्ड के लिए सपोर्ट मिलेगा। यह ग्रेफाइट ग्रे और क्विक सिल्वर कलर में आएगा।

---विज्ञापन---

Redmi Pad SE 4G

Redmi Pad SE 4G टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.7-इंच की LCD HD स्क्रीन होगी। Pad SE 4G में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 होगा। इसमें 6,650mAh की बैटरी होगी। डिवाइस में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी शूटर होगा। यह फॉरेस्ट ग्रीन, अर्बन ग्रे और ओशन ब्लू शेड्स में डेब्यू करेगा।

Image

Xiaomi 14 CIVI लिमिटेड एडिशन

Xiaomi पांडा डिजाइन के साथ Xiaomi 14 CIVI लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च करेगा। प्रीमियम फोन के पिछले हिस्से में मिरर ग्लास और वीगन लेदर फिनिश का कॉम्बो होगा। यह ब्लैक एक्सेंट के साथ व्हाइट, पिंक और ब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन रेगुलर मॉडल जैसे ही रहेंगे।

Image

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 29, 2024 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें