---विज्ञापन---

भारत में Redmi Note 12 Pro Plus की जगह Xiaomi 12i HyperCharge होगा लॉन्च! पहले ही जानें फोन की खासियत

Xiaomi 12i HyperCharge Launch Date Price in India: पिछले हफ्ते चीन में रेडमी नोट 12 सीरीज (Redmi Note 12 Series) की शुरुआत हुई थी। इसमें रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12), रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro Plus) शामिल था। रेडमी नोट 12 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 1, 2022 08:35
Share :
Xiaomi 12i HyperCharge, Redmi Note 12 Pro Plus

Xiaomi 12i HyperCharge Launch Date Price in India: पिछले हफ्ते चीन में रेडमी नोट 12 सीरीज (Redmi Note 12 Series) की शुरुआत हुई थी। इसमें रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12), रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro Plus) शामिल था।

रेडमी नोट 12 सीरीज में रेडमी नोट 12 की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,600 रुपये) है जबकि टॉप-ऑफ़-द-लाइन रेडमी नोट 12 प्रो प्लसCNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होता है। रेडमी नोट 12 सीरीज के भारत वेरिएंट में उनके चीनी समकक्षों की तुलना में अलग-अलग विशिष्टताओं की सुविधा होने की उम्मीद है। हालांकि, एक MIUI टेस्टर ने दावा किया है कि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को भारत में Xiaomi 12i हाइपरचार्ज के रूप में पेश किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Kacper Skrzypek के एक ट्वीट के अनुसार भारत में रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को शाओमी 12आई हाइपरचार्ज (Xiaomi 12i HyperCharge) के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Skrzypek ने कथित तौर पर भारत में शाओमी 12आई हाइपरचार्ज का उल्लेख देखा था। विशेष रूप से, शाओमी की 12आई हाइपर चार्ज श्रृंखला एक उच्च गति चार्जिंग अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है।

जानकारी के लिए बता दें कि चीनी टेक दिग्गज ने भारत में इस साल की शुरुआत में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ शाओमी 12आई हाइपरचार्ज 5G लॉन्च किया था। इस बीच शाओमी 11आई 5जी (Xiaomi 11i 5G) में सिर्फ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

---विज्ञापन---

Xiaomi 12i HyperCharge Expected Specifications 

अगर ट्वीट पर विश्वास किया जाए, तोशाओमी 12आई हाइपरचार्जरेडमी नोट 12 प्रो प्लसके समान विनिर्देशों का दावा करेगा, जिसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट भी है। यह MediaTek डाइमेंशन 1080 SoC द्वारा चलता है, जो Mali-G68 GPU के साथ है।

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। ये एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 01, 2022 08:35 AM
संबंधित खबरें