---विज्ञापन---

Redmi A2 Series भारत में 19 मई को होगी लॉन्च, जानें खासियत

Redmi A2 Series: बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Redmi A2 सीरीज भारतीय बाजार में 19 मई को लॉन्च होगी। लाइनअप में Redmi A2 और A2+ मॉडल शामिल हैं। यहां हम इन दोनों अपकमिंग फोन से जुड़ी सभी जानकारियां देंगे… Redmi A2 सीरीज की खासियत चाइनीज […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 12, 2023 16:59
Share :
Redmi A2 Series Launch In India

Redmi A2 Series: बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Redmi A2 सीरीज भारतीय बाजार में 19 मई को लॉन्च होगी। लाइनअप में Redmi A2 और A2+ मॉडल शामिल हैं। यहां हम इन दोनों अपकमिंग फोन से जुड़ी सभी जानकारियां देंगे…

Redmi A2 सीरीज की खासियत

चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता ने वैश्विक बाजारों में मार्च 2023 में A2 सीरीज के स्मार्टफोन की घोषणा की थी और अब, ब्रांड ने पुष्टि की है कि लाइनअप इंडियन मार्केट में भी आएगा। दोनों स्मार्टफोन काफी हद तक एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं और दोनों के स्पेसिफिकेशन लगभग समान है। दोनों मॉडलों में 6.52 इंच का एचडी+ एलसीडी पैनल है और ये मीडियाटेक हीलियो जी36 एसओसी से लैस आते हैं।

---विज्ञापन---

कैमरा और बैटरी

कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो A2 और A2+ दोनों फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि पीछे की तरफ सेकेंडरी डेप्थ सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है।

जहां तक बैटरी की बात है तो हुड के तहत, दोनों डिवाइस में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। लेकिन केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा दोनों डिवाइस Android 13 Go Edition पर चलते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मार्केट में तहलका मचाने आ गया Honor का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, खासियत जानकर हो जाएंगे फिदा

दोनों फोन में क्या है अंतर?

दोनों फोन के बीच एकमात्र अंतर थोड़े अधिक महंगे Redmi A2+ मॉडल पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जो बेस वेरिएंट में नहीं है।

कलर ऑप्शन और उपलब्धता

अब तक की जानकारी के अनुसार, A2 और A2+ को भारत में कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किए जानें की संभावना है। जिनमें लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक जैसे कलर शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन्स में लेदर जैसा बैक पैनल होगा। Redmi A2 सीरीज की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 12, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें