Redmi 12: शाओमी 1 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 12 को पेश करने वाला है। लॉन्च डेट नजदीक आने की वजह से यह सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन इससे जुड़ी लीक सामने आ रहे हैं। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने डिवाइस की कीमत का खुलासा किया है। रेडमी 12 को भारतीय बाजार में 4G और 5G दोनों वेरिएंट में जारी किए जाने की उम्मीद है।
Redmi 12 की कीमत लीक
टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक, Redmi 12 4G मॉडल 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होगी। जबकि, 5G वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी।
Exclusive : 🙃
Redmi 12 live hands on Images.
Android 13 based on MIUI 14Redmi 12 5G
6GB+128GB
8GB+256GB
Starts from 💰 ₹13,999 INR ( Expected )---विज्ञापन---Redmi 12 4G
4GB+128GB
6GB+128GB
Starts from 💰 ₹9,999 INR ( Confirmed ) ✅ pic.twitter.com/Vuc9jm4csk— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 24, 2023
यादव ने कीमत का खुलासा करते हुए फोन की तस्वीरें से भी शेयर की है। डिवाइस Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा।
Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स
खबरों के अनुसार, रेडमी 12 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी द्वारा संचालित होगा। बैटरी 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कैमरे की बात करें तो, उम्मीद है कि Redmi 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः धूम मचाने आया Samsung का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल
यह भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- जेड ब्लैक और पेस्टल ब्लू में आ सकता है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है।
Realme C53 4G की भारत में बिक्री शुरू
इन सब के इतर, रियलमी के नए सी 53 स्मार्टफोन की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है। यह 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है और इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को और भी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है।