गेमिंग दुनिया के लिए दिसंबर की शुरुआत बेहद खास होने वाली है. लंबे समय से चर्चा में रहे Red Dead Redemption और इसके जबरदस्त DLC Undead Nightmare अब पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक साथ रिलीज होने जा रहे हैं. Rockstar Games ने घोषणा की है कि दोनों गेम्स के अपडेटेड एडिशन 2 दिसंबर को मोबाइल, Netflix और नेक्स्ट-जेन कंसोल्स पर लॉन्च होंगे. इससे नए खिलाड़ियों को भी जॉन मार्स्टन की कहानी को आधुनिक तकनीक के साथ अनुभव करने का मौका मिलेगा.
मोबाइल और Netflix पर गेम की एंट्री
इस बार मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गेम को खास तौर पर टचस्क्रीन कंट्रोल्स के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि फोन पर भी खेलने का मजा कम न हो. Netflix सब्सक्राइबर्स के लिए भी बड़ी सुविधा दी गई है- दोनों गेम बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाउनलोड कर खेल सकेंगे. इससे मोबाइल गेमिंग में Rockstar की मौजूदगी और मजबूत हो जाएगी.
नेक्स्ट-जेन कंसोल पर बेहतर ग्राफिक्स और स्मूद गेमप्ले
PS5 और Xbox Series XS पर खेलने वालों को इस बार क्वालिटी में बड़ा सुधार नजर आएगा. गेम 60fps, HDR और 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं Nintendo Switch 2 के यूजर्स को DLSS, HDR, 60fps और बेहतर रेजॉल्यूशन का फायदा मिलेगा. यानी पुराने गेम को एक नए रूप में खेलने का मौका मिलेगा.
पुराने खिलाड़ियों के लिए फ्री अपग्रेड और सेव ट्रांसफर
Rockstar ने उन खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा है जिन्होंने गेम पहले ही खरीदा था. PS4, Xbox One और पुराने Switch पर डिजिटल एडिशन रखने वाले यूजर्स को नया अपडेट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. खास बात यह है कि PS4 और Switch के खिलाड़ी अपनी पुरानी सेव फाइल्स भी नए वर्जन में ले जा सकेंगे, यानी कहानी वहीं से जारी रहेगी जहां आपने छोड़ी थी.
गेम लाइब्रेरी में भी उपलब्ध होंगे नए एडिशन
अपडेटेड एडिशन GTA+ Games Library और PlayStation Plus Game Catalogue में भी लॉन्च डे पर शामिल होंगे. इससे नए यूजर्स को बिना अतिरिक्त खर्च किए गेम को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. Double Eleven और Cast Iron Games ने मिलकर इन वर्जन्स को तैयार किया है, जिससे गेम का लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही और निखर गए हैं.
ये भी पढ़ें- भर गया Google Storage फुल? बिना पैसे दिए अब ऐसे पाए फ्री स्पेस










