Realme P3 Series Launch Price and Features: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने आज भारत में 18 फरवरी को रियलमी P3 सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें P3 Pro 5G और P3x 5G स्मार्टफोन शमिल है। दोनों ही फोन अपने-अपने प्राइस सेगमेंट में काफी जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। दोनों फोन AI फीचर्स, बेहतर कैमरा और परफॉरमेंस ऑफर करते हैं।
Realme P3 Pro में चमकदार कलर बदलने वाला फाइबर बैक, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और GT मोड है, जबकि Realme P3x में डाइमेंशन 6400 5G चिपसेट है। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल चैनल पार्टनर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए Realme P3 Pro और Realme P3x के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानें…
Realme P3 Pro के खास फीचर्स
Realme P3 Pro में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 5G चिपसेट से लैस है और 8GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 LPDDR4X स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 6,000 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
यह Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है जिसमें AI रिकॉर्डिंग, AI राइटर, AI रिप्लाई, सर्किल टू सर्च जैसे NextAI फीचर्स हैं। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का सेकेंडरी शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
(1/8)
Realme P3 Pro overview.
Price 💰 ₹23,999
💰 ₹2,000 off on cards effective price 💰 ₹21,999Display (8.5/10)
Realme P3 Pro comes with a 6.83″ 1.5K resolution segment’s first micro-quad curved display that is visible under direct sunlight but not the super bright, and the… pic.twitter.com/HNKcbgxVTj— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 18, 2025
ये भी पढ़ें : JioHotstar सब्सक्रिप्शन इन तीन तरह से मिल सकता है फ्री, फटाफट करें चेक
Realme P3x के खास फीचर्स
Realme P3x 6.7-इंच LCD पैनल के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट और ARM G57 GPU है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बैटरी है। डिवाइस Realme UI 6.0 पर चलता है और Next AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें IP69 सर्टिफिकेशन भी मिलता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का मैक्रो लेंस है। इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
Realme P3 Pro की कीमत
Realme P3 Pro की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 21,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इन कीमतों में 2,000 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिल है। इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू होगी।
Realme P3x की कीमत
वहीं इस सीरीज के Realme P3x डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि इन कीमतों में 1,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है। यह 28 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।