---विज्ञापन---

पानी में डुबाओ या दिनभर चलाओ…Realme का सस्ता फोन फिर मचाएगा धमाल! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

Realme P3 Pro Features: जल्द ही Realme एक और धांसू फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ ट्रिपल IP-रेटिंग मिलती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2025 16:42
Share :
Realme P3 Pro Features

Realme P3 Pro Features: हाल ही में Realme में अपनी नई 14 सीरीज लॉन्च की है जिसके बाद अब कंपनी ‘P’ सीरीज का नया फोन पेश करने वाली है। जी हां, कंपनी 18 फरवरी को भारत में P3 सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने प्रो वेरिएंट को टीज कर रही है, जिसमें खुलासा किया गया है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिप, 6000mAh की बैटरी और एक नए डिजाइन के साथ एक स्लिम प्रोफाइल में आएगा। लॉन्च होने में अभी एक हफ्ता बाकी है। चलिए लॉन्च से पहले Realme P3 Pro के 5 खास फीचर्स जानें…

Realme P3 Pro में क्या-क्या होगा खास?

डिजाइन और डिस्प्ले

---विज्ञापन---

Realme P3 Pro अपने पिछले मॉडल P2 Pro की तुलना में नए डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। टीज की गई तस्वीरों के अनुसार P3 Pro, Realme 14 Pro जैसा दिखता है। कंपनी ने आगामी सीरीज में कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी भी लगाई है। कंपनी ने बताया है कि P3 Pro एक ‘ग्लो-इन-द-डार्क’ वैरिएंट लाएगा जो नेबुला पैटर्न जैसा होगा।

मिलेगी खास रिंग लाइट

---विज्ञापन---

इसके अलावा, फोन के रियर पैनल में एक गोल कैमरा आइलैंड है, जिसमें दो कैमरा शूटर और एक रिंग लाइट है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि यह 7.99 मिमी मोटाई के कारण एक पतली प्रोफाइल के साथ आएगा। Realme P3 Pro, Realme 14 Pro सीरीज के जैसा क्वाड-कर्व डिस्प्ले के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें : लाखों iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया नया अपडेट, गलती से भी न करें इग्नोर

6,000mAh की बड़ी बैटरी

फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह चिप इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बना देगा। यही नहीं Realme P3 Pro में 6,000mAh की बैटरी होगी जिसकी मदद आप फोन को दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि यह 80W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकता है।

ट्रिपल IP-रेटेड होगा डिवाइस

Realme P3 Pro में एक बड़ा Vapor Cooling सिस्टम मिल सकता है। कंपनी ने दावा है कि P3 Pro बेहतर गेमिंग वाले कामों के लिए बढ़िया होगा। Realme ने यह भी कंफर्म किया है कि P3 Pro ट्रिपल IP-रेटेड डिवाइस के साथ आएगा। जिससे ये फोन वाटरप्रूफ बन जाएगा। फोन में IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलेगी। फोन की कीमत 27,990 रुपये हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 12, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें