Realme P1 Discount Offer on Flipkart: इस साल की शुरुआत में 15 अप्रैल को Realme ने भारत में P1 5G और P1 Pro 5G लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन कम बजट में शानदार फीचर्स ऑफर करता है। अगर आप काफी समय से Realme P1 5G खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपके पास एक शानदार मौका है, क्योंकि यह फोन Flipkart पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने हाल ही में अपनी End of Season सेल शुरू की है और यह 12 जून तक चलेगी। Realme P1 पर शानदार डील दे रहा है। चलिए जानें ये खास डील…
Realme P1 और Realme P1 Pro पर डिस्काउंट
Realme P1 फ्लिपकार्ट पर बिना किसी बैंक ऑफर के 23 परसेंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस तरह यह फोन को आप अभी 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर अन्य ऑफर्स भी हैं, जिनका लाभ उठाकर आप फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। Realme P1 Pro भी प्लेटफॉर्म पर छूट के साथ उपलब्ध है। फोन पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है और आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme P1 और Realme P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme P1 5G में 6.67 इंच का एमोलेड 120Hz डिस्प्ले है जिसका Resolution FHD+ है, जो एक इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। फोन में 6nm पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मिलता है। स्टैन्डर्ड मॉडल में एक बड़ा “3D VC कूलिंग सिस्टम” भी दिया गया है, जिसमें 4356.52mm स्टेनलेस स्टील वेपर चैंबर, 10231mm ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन और 7-लेयर हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर मिलता है।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम
इस सिस्टम से फोन 45 डिग्री तापमान में भी ठंडा रह सकता है। जो यूजर्स की फोन हीट होने की चिंता को काफी हद तक कम कर देगा। दूसरी ओर, Realme P1 Pro 5G में 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट के साथ “एडवांस्ड” 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलता है।
Realme P1 के हाईलाइट फीचर्स
- RAM और ROM: 6 GB RAM और 128 GB ROM
- Display : 6.67 inch Full HD+ Display
- Camera : 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
- Battery : 5000 mAh Battery
- Processor : Dimensity 7050 Processor