Realme C55 5G Launch price in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपना पहला मिनी कैप्सूल फोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रियलमी स55 है। फ्लिपकार्ट और रियलमी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से फोन को लॉन्च किया गया है।
रियलमी सी55 को 15 हजार रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में पेश किया गया है। हालांकि, इसमें फीचर्स जबरदस्त दिए गए हैं। मिनी कैप्शल के साथ आने वाला ये फोन बैटरी स्टेटस, डाटा यूसेज और स्टेप्स काउंट्स को शो करेगा। इसके अलावा फोन में कैमरा भी जबरदस्त दिया गया है। आइए रियलमी सी55 की कीमत, उपलब्ध और खासियत जानते हैं।
Realme C55 5G Launch price in India
भारत में रियलमी सी55 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इसके तीन वेरिएंट को पेश किया गया है। सभी की कीमत अलग-अलग है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये हैं।
और पढ़िए –Amazon Sale: सस्ते हुए OnePlus से लेकर Samsung समेत कई महंगे फोन! जल्दी उठा लें फायदा
Realme C55 5G Sale Date in India
लॉन्च के साथ कंपनी ने बिक्री की भी घोषणा कर दी है। रियलमी सी55 की पहली बिक्री 28 मार्च, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू है। आप फ्लिपकार्ट समेत कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से फोन को खरीद सकते हैं। HDFC और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग (Realme C55 Pre Booking) आज यानी 21 मार्च से शुरू है जो 27 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। इस दौरान 1000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
Realme C55 Specifications
रियलमी सी55 में 6.72 इंच का Punch Hole FHD+ डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी88 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16GB डायनामिक रैम दिया गया है।
Realme C55 Camera & Battery
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP के साथ AI कैमरा है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।