TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Realme C53 की 24 जुलाई को होगी दो घंटे की स्पेशल सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स

Realme C53 Sale Date in India: रियलमी ने हाल ही अपने सी सीरीज के तहत एक नया फोन भारत में लॉन्च किया, जिसका नाम रियलमी सी53 है। लॉन्च के अगले दिन फोन को अर्ली बर्ड सेल के तहत बिक्री के लिए कुछ घंटे के लिए उपलब्ध किया गया था, जिसके बाद अब ये फोन फिर […]

Realme C53 Sale Date in India: रियलमी ने हाल ही अपने सी सीरीज के तहत एक नया फोन भारत में लॉन्च किया, जिसका नाम रियलमी सी53 है। लॉन्च के अगले दिन फोन को अर्ली बर्ड सेल के तहत बिक्री के लिए कुछ घंटे के लिए उपलब्ध किया गया था, जिसके बाद अब ये फोन फिर से दो घंटे की स्पेशल सेल के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme C53 Special Sale Date

दरअसल, रियलमी सी53 स्मार्टफोन को 24 अप्रैल 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्पेशल सेल के जरिए उपलब्ध होगी। इस दौरान फोन की कीमत पर आप छूट पा सकेंगे।

Realme C53 Discounts & Offers

आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे डिजाइन वाला रियलमी सी53 भारत में स्पेशल सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस दौरान रियलमी सी53 के 6GB रैम वैरिएंट पर 1000 रुपये तक की छूट पाने का मौका है। इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफ भी दिया जाएगा, जिससे पेमेंट करके छूट मिल सकेगी।

Realme C53 Smartphone Price

भारत में रियलमी सी53 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट- 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 26 जुलाई से फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी।

Realme C53 Specifications

रियलमी सी53 में 6.4 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। दावा है कि सिर्फ 52 मिनट में फोन 50% तक चार्ज हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---