---विज्ञापन---

Realme C53 Early Bird Sale आज शाम को होगी शुरू, लॉन्च से पहले मिलेगा फोन को सस्ते में खरीदने का मौका!

Realme C53 Early Bird Sale: भारत में आखिरकार रियलमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। रियलमी के सी सीरीज में आने वाला ये पहला 108MP कैमरा का फोन है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी सी53 को लाइव कर दिया गया है लेकिन इसे 20 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 19, 2023 13:27
Share :
Realme C53 Sale, Realme C53, Realme C53 Launch, Realme C53 Launch Date in India, Realme C53 Launch Date, Realme C53 Price, Realme C, Realme, Realme C53 Availability

Realme C53 Early Bird Sale: भारत में आखिरकार रियलमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। रियलमी के सी सीरीज में आने वाला ये पहला 108MP कैमरा का फोन है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है।

फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी सी53 को लाइव कर दिया गया है लेकिन इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अर्ली बर्ड सेल के दौरान ग्राहकों को इसे खरीदने का मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि रियलमी सी53 की अर्ली बर्ड सेल, ऑफर्स और कीमत आदि के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Realme C53 Early Bird Sale in India

आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे डिजाइन वाला रियलमी सी53 स्मार्टफोन भारत में अर्ली बर्ड सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अर्ली बर्ड सेल चलेगी। इस दौरान रियलमी सी53 के 6GB रैम वैरिएंट पर 1000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

Realme C53 Launch Price in India

रियलमी सी53 को भारत में दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को पेश किया गया है। इसके टॉप रैम वैरिएंट- 6GB रैम की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

---विज्ञापन---

Realme C53 Sale Date in India

बात करें रियलमी सी53 की उपलब्धता और सेल की तो इसे 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आप Realme India की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से रियलमी सी53 को खरीद सकते हैं। इस दौरान फोन पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स उपलब्ध हो सकते हैं।

Realme C53 Specifications

रियलमी सी53 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की LCD डिस्प्ले होगा। फोन को दो रैम और स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा, जिसके बारे में पहले ही पुष्टी कर दी गई है। फोन के कलर्स गोल्स और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। दावा है कि सिर्फ 52 मिनट में फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी लॉन्च होने तक हो जाएगी।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 19, 2023 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें