Realme Buds Air 7 Launched: Realme ने हाल ही में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ‘Buds Air 7’ को लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स में हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन, LHDC 5.0 सपोर्ट और 52dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसा शानदार सुविधाओं मिलती हैं। इन ईयरबड्स की खासियत यह है कि यह 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के लंबी अवधि तक म्यूजिक और कॉल्स का आनंद ले सकते हैं।
Realme Buds Air 7 की कीमत
बता दें कि Realme Buds Air 7 चीन में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत CNY 299 लगभग 3,600 रुपये रखी गई है। ये ईयरबड्स 26 फरवरी सुबह 10 बजे चीन समय से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें Realme China e-store और अन्य आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर बेचा जाएगा। यह ईयरबड्स तीन कलर Dawn Gold, Orchid Purple और Verdant Green में उपलब्ध होंगे।
Realme Buds Air 7 के फीचर्स
बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी और नॉइज कैंसिलेशन के लिए ये 12.4mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनेमिक ड्राइवर्स, N52 नियोडियम मैग्नेट्स और कॉपर SHTW कॉइल्स की मदद से शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं। 3D स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरियंस से यूजर्स को एक इमर्सिव साउंड अनुभव मिलेगा। AI-समर्थित एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) बाहरी शोर को 52dB तक कम कर सकता है। 6-माइक्रोफोन सिस्टम के साथ, कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को काफी हद तक कम किया जाता है, जिससे आवाज़ ज्यादा क्लियर सुनाई देती है।
एडवांस कनेक्टिविटी और लो लेटेंसी
Bluetooth 5.4 के साथ आने वाले ये ईयरबड्स स्विफ्ट पेयर और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, जिससे दो डिवाइसेज के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है।
45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी का सपोर्ट गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान लगभग बिना किसी ऑडियो लैग के बेहतरीन अनुभव देता है।
बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग Realme Buds Air 7 की बैटरी लाइफ इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। हर ईयरबड में 62mAh बैटरी, जबकि चार्जिंग केस में 480mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग केस USB Type-C पोर्ट के साथ आता है, जिससे यह तेजी से चार्ज हो सकता है।
यह भी पढ़ें- iPhone 16 की बिक्री पर इस देश में रोक क्यों? बैन को हटाने का फैसला जल्द