Realme 14X Launch Price and Features: Realme आज अपने अगले स्मार्टफोन Realme 14X को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन आज यानी 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन में एक नई चिप, एक अपडेटेड कैमरा और ऐसे फीचर्स होंगे जो मिड-रेंज सेगमेंट के लिए नए हो सकते हैं। इससे पहले बीते दिन पोको ने भी अपने दो नए बजट फोन पेश किए हैं, जो Realme के इस डिवाइस को टक्कर दे सकते हैं। हालांकि कुछ सेगमेंट में Realme का फोन गेम चेंजर हो सकता है। कंपनी के अनुसार, हैंडसेट में IP69 रेटिंग होने वाली है जो इसे फुल वाटर प्रूफ फोन बना देगा। यानी आप चाहें तो इस फोन को पानी में भी लेकर जा सकते हैं। यही नहीं फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। चलिए Realme 14X के कुछ खास फीचर्स जानते हैं…
Realme 14X की संभावित कीमत
Realme ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने वाली है, लीक्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये होगी। डिवाइस लॉन्च के तुरंत बाद Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Can you guess this standout feature of the #realme14x5G? Drop your answers in the comments below with #Dumdaar5GKiller and stay tuned for the launch tomorrow at 12 PM.
Know more:https://t.co/9LHPpphjlb https://t.co/harpyyPzPW
---विज्ञापन---T&C : https://t.co/bU1J6qaUuV pic.twitter.com/zOeem3KfJn
— realme (@realmeIndia) December 17, 2024
Realme 14X के फीचर्स
Realme 14X में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट देखने को मिलने वाला है, जो 18GB तक डायनेमिक RAM जिसमें 8GB फिजिकल + 10GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलने वाला है और ये डिवाइस 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन 120Hz “सन-रेडी” डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 6.67-इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस होगा।
6,000mAh की बड़ी बैटरी
Durability के मामले में Realme 14X मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस ऑफर करेगा और इसे “फॉल-प्रूफ” कहा जा रहा है। फोन में IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी है, जो इस प्राइस रेंज में पहली बार है। इतना ही नहीं डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है जो 45W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
No matter where life takes you, Just crystal-clear conversations, anywhere you go with #realme14x5G.
Conversations, uninterrupted. Clarity, unmatched. That’s the #Dumdaar5GKiller
Launch & Sale on 18th Dec, 12 PM
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/pkfE54QGDP
— realme (@realmeIndia) December 17, 2024
Realme 14X के कैमरा फीचर्स
Realme 14X में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, जो यूजर्स को अपने सेगमेंट में बेहतर फोटोग्राफी ऑफर करेगा। कंपनी ने 115% ज्यादा पावरफुल 5G सिग्नल के साथ बेहतर 5G कनेक्टिविटी का वादा किया है। रियलमी ने 14X के लिए एक खास डिजाइन को टीज किया है, जो तीन कलर ऑप्शन गोल्डन ग्लो, क्रिस्टल ब्लैक और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें : YouTube पर आया पैसे कमाने का एक और फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका