Snapdragon 6 Gen 4 Phones: Qualcomm ने हाल ही में अपना नया Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट लॉन्च किया है, जो कि पिछले वर्जन 6 Gen 3 के मुकाबले कई अपडेट लेकर आया है। कंपनी ने इस बार बेहतर AI क्षमता, गेमिंग परफॉर्मेंस और पॉवर एफिसिएंसी दी है। यह नया प्रोसेसर TSMC के 4nm प्रोसेस पर आधारित है, जो इसे अधिक प्रभावी और पावर-सेविंग बनाता है। यहां हम आपको Snapdragon 6 Gen 4 के फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही उन फोन्स के बारे में भी जानेंगे, जो इस प्रोसेसर के साथ आते हैं।
Snapdragon 6 Gen 4 के फीचर्स
इस चिपसेट के साथ आपको Kryo CPU मिलता है। स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 TSMC की 4 एनएम प्रोसेस पर बनाया गया है। इसमें एक Kryo CPU है जिसमें 1 परफॉर्मेंस कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक्ड स्पीड, 3 कोर 2.2 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड स्पीड और 4 एफिशिएंसी कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलते हैं।
बता दें कि इस चिपसेट में लास्ट जनरेशन के मुकाबले परफॉर्मेंस कोर की स्पीड कम की गई है। Snapdragon 6 Gen 3 में चार परफॉर्मेंस कोर थे जो 2.4 GHz पर काम करते थे, जबकि नए वर्जन में इन्हें 2.3 GHz कोर दिया गया है। हालांकि Qualcomm का दावा है कि यह चिपसेट 11% तेज CPU परफॉर्मेंस, 29% बेहतर GPU और 12% अधिक एफिशिएंसी कैपिसिटी देती है।
इन फोन्स में मिलेगा नया प्रोसेसर
realme P3 और realme P3 Pro
realme P3 को हाल ही में Geekbench पर स्पॉट किया गया था और इसके कोर स्ट्रक्चर से यह साफ होता है कि यह Snapdragon 6 Gen 4 के साथ आता है।
HONOR का नया फोन
HONOR भी Qualcomm के साथ पार्टनरशिप कर रहा है और यह चिपसेट HONOR X9B के अगले वर्जन में देखने को मिल सकता है। HONOR X9B में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट था, इसलिए नया मॉडल अपग्रेड के रूप में Snapdragon 6 Gen 4 का उपयोग कर सकता है।
OPPO F29 सीरीज
OPPO भी इस नई चिपसेट को अपनाने वाली कंपनियों में से एक है। उम्मीद है कि अपकमिंग OPPO F29 सीरीज में Snapdragon 6 Gen 4 का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Jio के तीन सबसे सस्ते Unlimited 5G डेटा प्लान, एक में तो रोजाना मिलेगा 2.5GB Data