Photo Editing Tools: इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने से लेकर रील्स तक, लोग आज फोटो, वीडियो एडिटिंग के लिए तरह तरह के सॉफ्टवेयर और ऐप्स का यूज कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अगर किसी फोटो को अच्छी तरह से एडिट किया गया है, तो उसके लोगों को पसंद आने की संभावना उस फोटो की तुलना में अधिक होती है, जिसे अच्छी तरह से एडिट नहीं किया गया है। हालांकि जब से एडिटिंग टूल्स में AI की एंट्री हुई है तब से एडिटिंग सॉफ्टवेयर नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसी फोटो एडिटिंग वेबसाइट लेकर आये हैं जो आपकी तस्वीरों में जान दाल देगी। जी हां, आप इस जबरदस्त Website से किसी भी स्टिल इमेज को वीडियो में कंवर्ट कर सकते हैं।
Runwayml
बता दें कि इस वेबसाइट का नाम Runwayml है, जिसके जरिए आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं। इस टूल के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चौंका सकते हैं। खास बात यह है कि ये पूरी तरह से फ्री है। हालांकि अगर आप ज्यादा टूल्स को यूज करना चाहते हैं तो इसका सब्सक्रिप्शन प्लान भी ले सकते हैं। इसे यूज करना भी काफी आसान है। आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस एडिटिंग टूल का यूज कैसे करें।
वीडियो से भी जानें इस टूल के बारे में
---विज्ञापन---View this post on Instagram
Runwayml को कैसे करें यूज?
- इसके लिए सबसे पहले आप गूगल सर्च में जाकर Runwayml सर्च करें।
- यहां फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद एक न्यू अकाउंट क्रिएट करें।
- अगर आप चाहते तो इसके लिए FB या गूगल से भी Sign इन कर सकते हैं।
- Sign in करते ही आप एडिटिंग डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे।
- यहां से न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप जो भी फोटो वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे अपलोड करें।
- फोटो अपलोड करते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- यहां से मोशन ब्रश ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपकी फोटो कुछ ही मिनट में वीडियो में बदल जाएगी।
मेटा भी ला रहा जबरदस्त एडिटिंग टूल
दूसरी तरफ मेटा ने भी Emu Edit और Emu Video नाम से नए AI-बेस्ड वीडियो एडिटिंग और जनरेशन टूल्स को पेश किया है। इन नए टूल्स के आने से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो एडिट करना काफी आसान हो जाएगा। हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही एक नए अपडेट के जरिए इन टूल्स को सभी के लिए रोल आउट कर सकती है।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में