---विज्ञापन---

फास्ट चार्जिंग से खराब हो जाती है फोन की बैटरी? डिवाइस रहेगा सेफ बस ऐसे करें यूज

Phone Fast Charging Common Mistake: क्या आप भी अपने फोन में फास्ट चार्जिंग का यूज कर रहे हैं? अगर हां तो आपको बता दें इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 12, 2024 12:02
Share :
Phone Fast Charging Common Mistake

Phone Fast Charging Common Mistake: आजकल स्मार्टफोन की दुनिया में फास्ट चार्जिंग एक आम बात हो गई है। बजट फोन से लेकर फ्लैगशिप तक कई स्मार्टफोन आज 65W, 120W, और अब तो 200W तक चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। यह सुविधा हमें कुछ ही मिनटों में अपने फोन को फुल चार्ज करने की सुविधा देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फास्ट चार्जिंग फीचर फोन की बैटरी लाइफ को कम कर रही है? आइए इस बारे में विस्तार से जानें…

कैसे काम करती है फास्ट चार्जिंग?

सबसे पहले समझते हैं कि आखिर फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है। दरअसल इसके लिए हाई वोल्टेज करंट का यूज किया जाता है। यह बैटरी को तेजी से चार्ज करने का काम करता है, लेकिन, इस प्रोसेस में बैटरी सेल्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी का तापमान बढ़ सकता है। हालांकि इसके कई नुकसान भी हैं, चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

फास्ट चार्जिंग के नुकसान

हाई टेम्परेचर और हाई प्रेशर से बैटरी सेल्स खराब हो सकते हैं, जिससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। कुछ मामलों में, फास्ट चार्जिंग से बैटरी बुलबुला भी सकती है। इतना ही नहीं इससे फोन के खराब होने का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर फास्ट चार्जिंग के दौरान कोई समस्या होती है, तो इससे फोन खराब हो सकता है। हालांकि इसके कई फायदे भी हैं…

Phone Fast Charging Common Mistake

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : UPI पेमेंट में हुए हैं 2 बड़े बदलाव, टैक्स भरने से लेकर लेनदेन तक, सब हो जाएगा बेहद आसान

फास्ट चार्जिंग के फायदे

फास्ट चार्जिंग से आप कुछ ही मिनटों में अपने फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं। कुछ डिवाइस तो सिर्फ 20 मिनट में जीरो से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाते हैं। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस में आपको बार-बार फोन चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। कुछ स्मार्टफोन तो फास्ट चार्जिंग के साथ 5 से 6000mAh बैटरी के साथ आ रहे हैं। वहीं, अगर आप फास्ट चार्जिंग का सही से इस्तेमाल करें तो इससे फोन की बैटरी लाइफ और भी बेहतर हो जाएगी।

फास्ट चार्जिंग का सुरक्षित तरीके से कैसे करें यूज?

आजकल कई स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग ऑफ करने वाले फीचर के साथ आते हैं। आपको बस इसी का इस्तेमाल करना है और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इसे ऑन करना है। जितना हो सके, रेगुलर चार्जर का यूज करें। इतना ही नहीं फोन को चार्ज करते समय ठंडी जगह पर रखें। बैटरी को 80% से ज्यादा चार्ज न करें। अगर फोन चार्ज करते समय बहुत गर्म हो रहा है, तो चार्जिंग रोक दें और हमेशा अपने फोन के साथ आए असली चार्जर का इस्तेमाल करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 12, 2024 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें