---विज्ञापन---

Pebble ने महिलाओं के लिए लॉन्च की दो धांसू स्मार्टवॉच; जानें कीमत, उपलब्ध समेत सबकुछ

Pebble Diva and Celia Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते पहनने योग्य और ऑडियो ब्रांड पेबल ने महिलाओं के लिए खासतौर पर दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। एक का नाम दिवा और दूसरे का नाम सेलिया है। दोनों ही वॉच शानदार फीचर्स, बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ आती हैं। आइए पेबल की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 6, 2023 15:18
Share :
Pebble Diva and Celia Price & Availability, Pebble Diva, Pebble Celia, Pebble, Pebble Diva Price , Pebble Celia Price , Pebble Diva Availability, Pebble Celia Availability, smartwatch

Pebble Diva and Celia Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते पहनने योग्य और ऑडियो ब्रांड पेबल ने महिलाओं के लिए खासतौर पर दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। एक का नाम दिवा और दूसरे का नाम सेलिया है। दोनों ही वॉच शानदार फीचर्स, बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ आती हैं। आइए पेबल की Diva और Celia स्मार्टवॉच के बारे में जानते हैं।

Pebble Diva and Celia Price & Availability

सेलिया और दिवा स्मार्टवॉच को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों स्मार्टवॉच एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। सेलिया स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये और दिवा स्मार्टवॉच की कीमत 3,699 रुपये है।

---विज्ञापन---

दिवा और सेलिया सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, मेटल गोल्ड और आइवरी लेदर जैसे स्टाइलिश ऑप्शन्स में आते हैं। आप प्रत्येक अवसर के लिए एक अलग स्टाइल अपना सकते हैं। ये प्रीमियम मैटेलिक, सॉफ्ट सिलिकॉन और स्ट्रैप्स के ऑप्शन में कई स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ है।

Pebble Diva and Celia Specifications

स्लीक और स्टाइलिश मैटेलिक स्मार्टवॉच में एक गोल डायल है, जिसमें फुल टच इंटरफेस और 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस के साथ 1.32” एचडी डिस्प्ले है।

---विज्ञापन---

नेक्स्टजेन ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ दिवा और सेलिया सेनोरा के लिए आदर्श साथी हैं जो अपने व्यक्तित्व को अपनी कलाई पर पहनने से कतराते नहीं हैं। फुल चार्जिंग पर ये वॉच स्टैंडबाय मोड पर 7 दिनों तक चल सकती है। जबकि बीटी कॉलिंग के साथ 2 दिनों तक चल सकती हैं।

ये वॉच स्मार्ट रिमाइंडर, वेदर अपडेट, क्लॉक, कैलेंडर, वर्ल्ड क्लॉक, कैलकुलेटर और कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस जैसी स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है। इसके अलावा वॉच में हृदय गति, एसपीओ2, स्लीप मॉनिटरिंग, पेडोमीटर आदि हेल्थ फीचर्स हैं। ये वॉच खेल प्रेमियों के लिए मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ भी आती है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 06, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें