---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro खरीदने का है प्लान? तो पहले जान लें फोन में आ रही बड़ी समस्या; वरना बाद में होगा पछतावा

Overheating issue in iPhone 15 Pro: एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को मार्केट में उतारा था। इस आल न्यू सीरीज में बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल्स तक सभी को इस बार बड़े अपग्रेड मिले हैं। अब जब फोन आखिरकार देश में बिक्री पर हैं, तो कई यूजर्स iPhone 15 […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 22, 2024 17:18
Share :
Overheating issue in iPhone 15 Pro,iPhone 15 Pro Max,iPhone,Apple

Overheating issue in iPhone 15 Pro: एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को मार्केट में उतारा था। इस आल न्यू सीरीज में बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल्स तक सभी को इस बार बड़े अपग्रेड मिले हैं। अब जब फोन आखिरकार देश में बिक्री पर हैं, तो कई यूजर्स iPhone 15 Pro Max पर ओवर हीट होने की शिकायत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये समस्या चार्जिंग और लंबे समय तक यूज करने के दौरान हो रही है।

iPhone 15 प्रो मैक्स पर हीटिंग की समस्या दो स्थितियों में देखने को मिली है। एक चार्जिंग के दौरान और दूसरा लंबे टाइम तक यूज करने के दौरान, यूजर्स का कहना है कि चैट ऐप्स के बीच स्विच करने और इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के दौरान भी फोन हीट हो रहा है। बताया जा रहा है कि कैमरा के नीचे, दाईं ओर फोन ज्यादा हीट हो रहा है। एक्स पर कई यूजर्स हीटिंग की समस्या के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV

iPhone 15 Pro मॉडल्स क्यों हो रहे हैं हीट?

इस बार iPhone 15 Pro मॉडल्स  लेटेस्ट A17 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं जो TSMC के 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। कुछ का कहना है कि नए चिपसेट के कारण फोन ज्यादा हीट हो रहा है जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ओवरहीटिंग की समस्या थर्मल सिस्टम डिजाइन में किए गए कोम्प्रोमाईज के कारण हो सकती है।

---विज्ञापन---

सॉफ्टवेयर अपडेट से हो सकता है फिक्स

यूजर्स ने बताया कि iPhone 15 Pro मॉडल्स टच करने पर बहुत गर्म फील हो रहे हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एप्पल सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से थर्मल समस्या का समाधान करेगा। अभी तक ये समस्या सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही देखने को मिली है। अगर एप्पल इसे जल्द से जल्द फिक्स नहीं करता तो इससे कंपनी के सेल्स पर काफी इफेक्ट पस सकता है।

(https://www.greenbot.com/)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 28, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें