Oppo Reno 15 Series & Poco M8 5G Launch: अगले हफ्ते यानी 8 जनवरी को भारत के स्मार्टफोन बाजार में बड़ा धमाका होने वाला है. एक ही दिन दो पावरफुल 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च हो रही हैं, जो सीधे मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मचा सकती हैं. एक तरफ Oppo अपनी नई Reno 15 सीरीज पेश करने जा रहा है, जिसमें 200MP कैमरा और प्रीमियम डिजाइन मिलेगा, वहीं दूसरी ओर Poco अपना नया M8 5G लॉन्च करने वाला है, जो दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा. आइए जानते हैं, इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या कुछ खास होने वाला है.
8 जनवरी को लॉन्च होगी Oppo Reno 15 सीरीज
Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसकी नई Reno 15 स्मार्टफोन सीरीज भारत में 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी. लॉन्च के बाद ये फोन Flipkart, Amazon और Oppo की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदे जा सकेंगे. इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे- Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Pro Mini.
Reno 15 Pro और Pro Mini का फोकस कैमरा पर
Oppo Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G का सबसे बड़ा हाईलाइट इनका कैमरा होने वाला है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि दोनों फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा. Oppo का PureTone सिस्टम फोटो क्लिक करते समय सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच बेहतर बैलेंस बनाए रखेगा, जिससे हर लाइट कंडीशन में कलर नैचुरल नजर आएंगे.
टेलीफोटो और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
इन दोनों प्रो मॉडल्स में 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा. इसके अलावा 50MP का वाइड-एंगल कैमरा भी मिलेगा, जिससे ग्रुप फोटो और लैंडस्केप शॉट्स आसानी से लिए जा सकेंगे. वीडियो लवर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि फोन 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करेंगे, वो भी फ्रंट और रियर- तीनों कैमरों से.
सॉफ्टवेयर से मिलेंगे स्मार्ट कैमरा फीचर्स
Reno 15 सीरीज में Oppo कुछ नए सॉफ्टवेयर-बेस्ड कैमरा टूल्स भी देगा. इनमें पोर्ट्रेट लाइटिंग को बेहतर बनाना, मूविंग इमेज से अनचाही चीजें हटाना और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे. यानी कैमरा सिर्फ हार्डवेयर से नहीं, सॉफ्टवेयर से भी दमदार होगा.
Oppo Reno 15 सीरीज की कीमत को लेकर क्या उम्मीद
फिलहाल Oppo ने कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Reno 15 की कीमत 50 हजार रुपये से कम हो सकती है. वहीं Reno 15 Pro Mini के 40 हजार रुपये से नीचे आने की संभावना जताई जा रही है. Reno 15 Pro की कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन सही जानकारी 8 जनवरी को ही सामने आएगी.
8 जनवरी को ही लॉन्च होगा Poco M8 5G
Oppo के साथ ही Poco भी 8 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन Poco M8 5G भारत में लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन Flipkart एक्सक्लूसिव हो सकता है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कई फीचर्स खुद ही टीज कर दिए हैं, जिससे साफ है कि Poco मिड-रेंज 5G सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है.
बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले और जबरदस्त ब्राइटनेस
Poco M8 5G में 6.77-इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसकी ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक होगी, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी. डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करेगा और Wet Touch 2.0 फीचर के साथ आएगा, यानी गीली उंगलियों से भी फोन आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और दमदार परफॉर्मेंस
फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. Poco का दावा है कि यह फोन AnTuTu पर 8.25 लाख से ज्यादा का स्कोर करता है, जो पिछले साल के M7 5G से काफी बेहतर है. इसमें 16GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 8GB वर्चुअल RAM भी शामिल होगी. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन काफी मजबूत माना जा रहा है.
Android 15 और लंबे अपडेट्स का वादा
Poco M8 5G HyperOS 2 पर चलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड होगा. कंपनी ने चार साल के Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. इसके अलावा भविष्य में Android 16 पर आधारित HyperOS 3 भी मिलने की बात कही गई है.
50MP कैमरा और मजबूत बॉडी
फोन में 50MP का AI-पावर्ड मेन कैमरा मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो यह सिर्फ 7.35mm पतला होगा और वजन करीब 178 ग्राम रहेगा. इसके साथ IP66 रेटिंग और MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन मिलेगा, यानी फोन रोजमर्रा के झटकों और हल्की मार को झेलने में सक्षम होगा.
कीमत पर सबकी नजर
फिलहाल Poco M8 5G की कीमत सामने नहीं आई है. हालांकि लॉन्च के बाद ही साफ होगा कि Poco इस फोन को कितनी आक्रामक कीमत पर उतारता है. इतना तय है कि 8 जनवरी को लॉन्च होने वाले ये दोनों स्मार्टफोन बाजार में बड़ी हलचल पैदा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल में LG का बड़ा सरप्राइज, पेश किया सबसे पतला लैपटॉप










