Oppo Reno 10 Series Launch Date Price In India: ओप्पो ने पिछले हफ्ते चीन में अपनी रेनो 10 सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब, कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। इस बीच जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी ने भारत के लिए ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लॉन्चिंग डेट, कीमत और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है।
Oppo Reno 10 Series: भारत में कीमत, लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन
टिपस्टर के अनुसार, रेनो 10 सीरीज भारत में सिल्वर ग्रे, कॉन्फिडेंशियल ब्लैक और ड्रीम गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन में आएगी। ओप्पो रेनो 10 का बेस मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। दूसरी ओर, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।
कीमत की जानकारी देते हुए पारस गुगलानी ने बताया है कि रेनो 10 के बेस मॉडल की कीमत 31,000 रुपये से 33,000 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, रेनो 10 प्रो की कीमत 35,000 रुपये से 39,000 रुपये और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः आ रहा है नए कलर में ये प्रीमियम फोन! जानिए क्या होगी कीमत?
जहां तक लॉन्चिंग डेट की बात है तो पारस गुगलानी के मुताबिक, Oppo Reno 10 series भारत में जून के तीसरे सप्ताह में दस्तक दे सकती है। हालाांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी सटीक लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि रेनो 10, रेनो 10 प्रो और चीन में लॉन्च किए गए रेनो 10 प्रो+ क्रमशः स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंशन 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। संभावना है कि इसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये स्मार्टफोन्स भारत में भी दस्तक देंगे।