Oppo K12x की 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल करने के बाद अब Oppo का नया स्मार्टफोन K13 5G लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी खुद दी है। यह फोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रहने वाली है। अगर आप इस इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Oppo K13 5G की संभावित कीमत और फीचर्स
अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रहने वाली है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। परफॉरमेंस के लिए नए Oppo K13 5G में MediaTek के Dimensity 8400 चिपसेट से लैस हो सकता है। इस फोन को Oppo K12 का ही अपग्रेड मॉडल बताया जा रहा है, जो Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। इस फोन को 24 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस डेट को कंफर्म नहीं किया है।
नए Oppo K13 5G के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। यह डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। इस फोन से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए हमें जुड़ें रहें।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की कीमतें लीक, जानें कौन सा मॉडल सस्ता होगा