Oppo Find X9 Series Price Leak: Oppo अपनी फ्लैगशिप फोन Find X9 सीरीज इस महीने 18 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है. इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे Find X9 और Find X9 Pro. दोनों ही फोन को MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से पावर मिलेगी और इनमें कैमरे के लिए Hasselblad का खास टच देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि ये भारत में लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे जो Android 16 पर आधारित ColorOS 16 यूजर इंटरफेस के साथ आएंगे.
कितनी हो सकती है Oppo Find X9 की कीमत?
लॉन्च से पहले ही एक नामी टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन दोनों फोन्स की संभावित कीमतें साझा की हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Find X9 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹74,999 के आसपास हो सकती है. वहीं, Find X9 Pro का टॉप मॉडल करीब 99,999 रुपये तक जा सकता है. हालांकि, बॉक्स पर दी गई MRP इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जैसा कि कई स्मार्टफोन्स के साथ देखा गया है.
Find X8 से कितना अलग होगा नया मॉडल?
पिछले साल के Find X8 सीरीज की बात करें तो वह 69,999 रुपये से शुरू हुई थी, जबकि Find X8 Pro की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई थी. यानी इस बार बेस मॉडल की कीमत में करीब 5,000 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है. Oppo का दावा है कि नया मॉडल डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के मामले में पिछले जनरेशन से काफी बेहतर होगा.
डिस्प्ले और डिजाइन- मिलेगा और भी ज्यादा ब्राइट स्क्रीन
Oppo Find X9 में 6.59 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. वहीं, Find X9 Pro में थोड़ी बड़ी 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है. दोनों ही फोन्स में स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर कलर एक्यूरेसी के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिजाइन के मामले में भी Oppo ने इस बार हल्के और प्रीमियम लुक पर ध्यान दिया है.
पावरफुल परफॉर्मेंस- नए Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस
दोनों ही डिवाइस MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे, जो 5G परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा. इनके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जो फास्ट ऐप लोडिंग और स्मूद मल्टीटास्किंग का अनुभव देती है. इस कॉन्फ़िगरेशन को देखते हुए Oppo के ये फोन सीधे Samsung, Vivo और Xiaomi के प्रीमियम फ्लैगशिप्स को टक्कर देंगे.
कैमरा सेक्शन- Hasselblad के साथ नई फोटोग्राफी एक्सपीरियंस
Oppo ने इस बार कैमरा सेक्शन में बड़ा बदलाव किया है. Find X9 Pro में दिया गया है 50MP Sony LT828 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 2MP मल्टी-स्पेक्ट्रल सेंसर. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.
वहीं, बेस मॉडल Find X9 में मिलता है 50MP Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा. इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
भारत में लॉन्च को लेकर उत्साह
चूंकि Find X9 सीरीज पहले से ही चीन में लॉन्च हो चुकी है, इसलिए भारतीय यूजर्स को फीचर्स का अंदाजा पहले से है. Oppo ने कहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट्स में मामूली डिजाइन बदलाव संभव हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन लगभग वही रहेंगे. ब्रांड के लिए यह लॉन्च खास है क्योंकि Oppo Find X9 सीरीज भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी की मजबूत वापसी का संकेत है.
ये भी पढ़ें- Apple देगा यूजर्स को सरप्राइज, जल्द ला सकता है नए Satellite फीचर्स, मिलेंगे ये शानदार अपडेट










