---विज्ञापन---

लॉन्च डेट के बाद Oppo Find N3 Flip की कीमत का खुलासा, स्पेसिफिकेशन्स भी आए सामने

Oppo Find N3 Flip Price Leak: ओप्पो अपने फोल्डेबल फोन फाइंड एन 3 फ्लिप को 12 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 11, 2023 18:46
Share :
Oppo Find N3 Flip Price Leak

Oppo Find N3 Flip Price Leak: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप को 12 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक के जरिए इस अपकमिंग फोन की कीमत सामने आ गए हैं।

Oppo Find N3 Flip की कीमत लीक

जाने-माने टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप की कीमत की जानकारी शेयर की है। टिप्सटर के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप के 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 94,999 रुपये होगी। हालांकि, टिपस्टर का कहना है कि आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की डील में डिवाइस 89,622 रुपये में उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

पिछले साल लॉन्च हुआ था Oppo Find N2 Flip

ओप्पो ने पिछले Find N2 Flip को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था और इसकी कीमत 89,999 रुपये था। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी अपने पुराने मॉडल के मुकाबले नवीनतम अपकमिंग फोन की कीमत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो इस व्यक्ति की तरह भुगतना पड़ेगा नुकसान

---विज्ञापन---

स्पेसिफिकेशन्स

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ओप्पो फाइंड एन 3 के  स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। उसके अनुसार ओप्पो के इस फोल्डेबल फोन में 6.8-इंच E6 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें कवर डिस्प्ले के रूप में 3.26-इंच का AMOLED पैनल है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC से लैस है।

कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में फाइंड एन 3 फ्लिप में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4,300mAh का बैटरी पैक से लैस होगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 11, 2023 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें