---विज्ञापन---

OPPO F25 Pro 5G भारत में लॉन्च, क्या 25 हजार के बजट में Realme को देगा टक्कर?

OPPO F25 Pro 5G Vs Realme 12 Pro: क्या आप भी 25 हजार रुपये के बजट में एक दमदार फोन ढूंढ रहे हैं, तो बता दें ओप्पो ने आज एक शानदार फोन लॉन्च कर दिया है। जो सीधे तौर पर Realme को टक्कर देता दिख रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 29, 2024 16:39
Share :
OPPO F25 Pro 5G Vs Realme 12 Pro

OPPO F25 Pro 5G Vs Realme 12 Pro: ओप्पो ने भारतीय बाजार में एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नॉर्मल फीचर्स के साथ कंपनी ने इसमें कई AI फीचर्स को भी ऐड किया है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरा पर आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, बॉर्डरलेस डिस्प्ले और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्मार्ट एआई फीचर्स ऑफर करता है।

पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ भी फोन काफी पतला और हल्का है, ओप्पो F25 प्रो 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच बॉर्डरलेस AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में सुपर-फास्ट 100W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। कहा जा रहा है कि 25 हजार के बजट में ये फोन सीधे तौर पर Realme 12 Pro 5G को कड़ी टक्कर देगा। आइए पहले लेटेस्ट लॉन्च किए गए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

OPPO F25 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2412X1080 पिक्सल, 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1100 निट्स तक की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे आपको एक स्मूथ और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 6nm प्रोसेस है।

ये भी पढ़ें : MWC इवेंट में होगी Smartphones की बारिश

OPPO F25 Pro 5G के कैमरा फीचर्स

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ओमनीविजन OV64B सेंसर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, Sony IMX355 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए सोनी IMX615 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO F25 Pro 5G की कीमत

OPPO F25 Pro 5G भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया जिसमें 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। यह डिवाइस 5 मार्च, 2024 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और ओप्पो ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन दुकानों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें : Apple के इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट होगा IOS 18

Realme 12 Pro 5G की बढ़ाएगा मुश्किलें?

हालांकि 25 हजार के बजट में Realme भी तगड़े फीचर्स ऑफर कर रहा है। जहां आपको 25,999 रुपये में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिल रही है। स्मार्टफोन में 6.7 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP + 32MP का ट्रिपल कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन 5000 mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है जो इस प्राइस में अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 29, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें