---विज्ञापन---

गैजेट्स

Oppo Enco Buds 3 Pro+ Review: आरामदायक होने के साथ जबरदस्त बैटरी, लेकिन…

Oppo Enco Buds 3 Pro+ की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इस कीमत के लिहाज से यह महंगे तो हैं लेकिन डीसेंट साउंड क्वालिटी के साथ हैवी बास ऑफर करते हैं.

Author Written By: Ankit Dubey Updated: Jan 29, 2026 11:31

नई दिल्ली. Oppo Enco Buds 3 Pro+ को पिछले 1 महीने से इस्तेमाल कर रहा हूं और यह ओप्पो की तरफ से लॉन्च किया गया लेटेस्ट TWS ईयरफोन है. कंपनी ने जिस कीमत में इसे लॉन्च किया है, कह सकते हो कि यह ऑडियो प्रोडक्ट मार्केट में OnePlus, Realme, boAt, Noise, Poco और Redmi जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय बाजार में Pro+ की कीमत 2,099 रुपये है और इस कीमत के लिहाज से यह वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो रहा है या नहीं, आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा.

लुक्स और डिजाइन
Enco Buds 3 Pro+ के अगर आप डिजाइन देखेंगे तो केस आपको पेबल-शेप में ही मिलेगा और हाथ में पकड़ने के दौरान यह वाकई ज्यादा प्रीमियम फील तो नहीं देता, लेकिन फिट एंड फिनिश आपको पसंद आएगी। Buds 3 Pro+ का केस 37.8 ग्राम का है, जो कि काफी हल्का है और इसमें मिलने वाले प्रत्येक बड्स 4.2 ग्राम के हैं, जिसके चलते आपको कानों में काफी हल्का फील होता है. इतना ही नहीं, आप अपनी पॉकेट्स में भी इन बड्स को रखकर दिनभर आराम से घूम सकते हैं.

---विज्ञापन---

केस के अंदर ईयरबड्स वर्टिकल मौजूद हैं और इन्हें मैग्नेट से इंटीग्रेट किया गया है. अगर आप लिड ओपन करके इन्हें हिलाएंगे, तब भी ये केस से बाहर नहीं निकलेंगे. हिंज की क्वालिटी भी काफी इम्प्रेसिव है, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि केस गलती से कभी-कभी खुले रह गए हैं. इसके अलावा इसमें मिलने वाली फिनिश ग्लॉस में है, जो कि काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं और आपके हाथों के निशान भी इस पर दिखने लगते हैं. केस पर ओप्पो की ब्रांडिंग के साथ आपको LED इंडिकेटर भी मिल जाता है. कुल मिलाकर ये ईयरबड्स आपको काफी बेहतर कंफर्ट देते हैं. लगातार आप इन्हें 3-4 घंटे भी इस्तेमाल करते हैं, तब भी आपको कोई दिक्कत नहीं होती. इसके अलावा इसमें IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी मिल जाता है, जिसके चलते आप इन्हें पहनकर जिम में घंटों वर्कआउट भी कर सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और साउंड क्वालिटी
डायनामिक ड्राइवर – 12.4mm
कोडेक सपोर्ट – AAC, SBC
जेस्चर कंट्रोल – टैप
कंपैनियन ऐप – हेमेलोडी
कनेक्टिविटी – ब्लूटूथ 5.4

---विज्ञापन---

Oppo Enco Buds 3 Pro+ में मिलने वाले डायनामिक ड्राइवर्स काफी बढ़िया हैं और ये TWS 1kHz पर 112±3dB और 20Hz से 20kHz तक फ्रिक्वेंसी रेंज ऑफर करता है. अब ये सब तो टेक्निकल डिटेल्स हैं, लेकिन रियल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस में Enco Buds 3 Pro+ जबरदस्त बेस ऑफर करता है, जो कि इंडियन कस्टमर्स के लिए काफी बढ़िया है और तेज आवाज में भी अगर आप म्यूजिक सुनते हैं, तो भी आपको किसी तरह का साउंड ब्लास्ट अनुभव देखने को नहीं मिलेगा.

अगर आपके पास ओप्पो का फोन है, तो आप इसे ANC, ANC ऑफ और ट्रांसपेरेंसी मोड्स में स्विच कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास ओप्पो का फोन नहीं है, तो आप HeyMelody ऐप के जरिए ये सारी चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं. अब इन तीनों मोड्स में आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, इन तीनों में आपको तीन Enco Master EQ मिलते हैं – ओरिजिनल साउंड डब्ड, बास मोड और क्लियर वोकल – और इनमें भी आपको कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता. मुझे लगता है कंपनी को इन फीचर्स को देने की जरूरत भी नहीं थी. इसके अलावा Oppo Enco Buds 3 Pro+ के जो टच कंट्रोल्स हैं, उन्हें भी थोड़ा और बेहतर बनाया जा सकता था, क्योंकि टच कई बार काम करते हैं तो कई बार बिल्कुल भी काम नहीं करते.

बैटरी लाइफ
Oppo Enco Buds 3 Pro+ की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा बढ़िया है और इसमें 440mAh का चार्जिंग केस और प्रत्येक ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी मिल जाती है. कंपनी का दावा है कि अगर आप ANC ऑफ करके सुनते हैं, तो 12 घंटे तक और ANC ऑन करके 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप हासिल कर सकते हैं. रियल वर्ल्ड कंडीशन में नॉइज़ कैंसिलेशन ऑन करने के बाद भी सिंगल चार्ज पर Enco Buds 3 Pro+ से आपको 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है.

हमारा फैसला
Oppo Enco Buds 3 Pro+ की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इस कीमत के लिहाज से यह ईयरबड्स थोड़े महंगे जरूर साबित हो रहे हैं, लेकिन अगर आप डीसेंट साउंड क्वालिटी के साथ हैवी बास और जबरदस्त बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतर प्रोडक्ट साबित हो सकते हैं.

First published on: Jan 29, 2026 11:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.